Khagaria News: जहां एक तरफ एनडीए गठबंधन के नेता तमाम जिलों में सम्मेलन कर एकजुटता का संदेश दे रही हैं. वहीं खगड़िया में गठबंधन के दो नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. खगड़िया में इन दिनों एनडीए गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसलिए गठबंधन की दो पार्टी के नेताओं में जंग अब धरातल पर भी नजर आने लगी है.


राजेश कुमार पर बरसे परबत्ता विधायक 


खगड़िया के सांसद लोजपाआर के नेता राजेश कुमार और परबत्ता के विधायक सह जेडेयू नेता संजीव कुमार सिंह के बीच इन दिनों वाक युद्ध जारी है. विधायक संजीव कुमार सिंह ने खगड़िया के सांसद को चिरकुट, चोर सहित कई अपशब्द तक कह डाले. जेडीयू विधायक ने सांसद के उपर हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव कर समय था तो उस वक़्त पांव पकड़ते नज़र आते थे.


संजीव कुमार ने ये भी कहा कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज सहित दो-दो बिजली सब स्टेशन का निर्माण शुरु हो गया है और वो बोलता है, हमने शुरु करवा दिया है. अभी तो उसका दूध का दांत भी नहीं टूटा है. विधायक ने कहा मैं चाहता हूं, वो  गठबंधन में रहते हुए भी मेरे चुनाव ना आए. संजीव कुमार कहा कि वो सप्लायर है. सांसद बनते ही कमीशनखोरी शुरु कर दिया. वो अपने औकात में रहे नहीं तो मैं डॉक्टर हूं और शर्तिया इलाज करना जानता हूं. अगर मेरी इज्जत पर आएगा तो मैं शस्त्र भी उठाकर जवाब देना जानता हूं. 


लोजपाआर के सांसद ने किया पलटवार


वहीं लोजपाआर के सांसद ने पलटवार करते हुए विधायक की रावण से तुलना कर दी है. राजेश कुमार ने कहा कि रावण जो इतना शक्तिशाली था, उसे भी एक बंदर ने तबाह कर दिया तो ये कौन हैं? यदि उन्हें डर नहीं लगती है तो क्यों बुलेट फ्रूफ गाड़ी के खाफिले के साथ चलते हैं. उन्होंने कहा कि अब शस्त्र का जमाना नहीं है. वो 2005 से पहले का जमाना था अब शस्त्र का जमाना नहीं अब शास्त्र का जमाना है.


ये भी पढ़ेंः Patna Firing: पटना का कंकड़बाग गोलियों की तड़तड़ाहट से क्यों दहला? जानें बड़ी बातें