खगड़िया: जिले में गुरुवार को मिड डे मिल (Mid-Day Meal)  खाने से करीब 25 की संख्या में बच्चे बीमार (Khagaria News) हो गए. तबीयत खराब होने पर बच्चों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आज एक एनजीओ के द्वारा स्कूल पर भोजन पहुंचाया गया था. भोजन करने के बाद बच्चों को चक्कर और उल्टी होने लगी. मामला खगड़िया के सदर प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया मध्य विद्यालय का है. वहीं, बच्चों के बीमार होने से नाराज परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन सहित जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. सूचना मिलते ही डीएम तुरंत पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल पूछे और उचित इलाज के लिए निर्देश भी दिया.


खाने में मिला कीड़ा- प्रधानाध्यापक 


इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि एक एनजीओ के द्वारा स्कूल में कई सालों से भोजन उपलब्ध कराया जाता रहा है. प्रधानाध्यापक का कहना है कि जब हमें बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली तो खाने को देखा, उसमें कीड़ा दिखा. इसकी सूचना पदाधिकारी को दे दी गई है. बीमार बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार बच्चे की संख्या करीब 25 है.


दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई- डीएम 


वहीं, खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे. बीमार बच्चों का हाल-चाल जाना. घटना के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. डीएम घोष ने सदर अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मियों को इलाज के संबंध में निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि पूरे शहरी क्षेत्र मे एक सामूहिक किचन से भोजन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन मात्र एक ही स्कूल के कुछ बच्चे बीमार हुए हैं. इस संबंध जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें