खगड़िया: जिले के गोगरी थाना में पदस्थापित एक दारोगा ने गुरुवार को जज की गाड़ी को पहले अपने बाइक से ओवरटेक किया फिर गाड़ी के सामने आकर रोक दिया. कार की खिड़की के पास आकर दारोगा ने गाली गलौज (Khagaria News) भी शुरू कर दिया, जिसकी सूचना जज ने स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद वर्दी के रुतबा में दरोगा ने कोर्ट में जाकर भी हंगामा शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद जज ने गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार और गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को त्वरित करवाई करते हुए हंगामा कर रहे दरोगा का मेडिकल जांच करवाने का आदेश दे दिया.
मेडिकल जांच में शराब की हुई पुष्टि
गोगरी थाना के कर्मियों द्वारा दरोगा ओम प्रकाश मिश्रा को जब मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था तब दरोगा वहां से भाग निकला और अपने कमरे में बंद हो गया, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को दी गई. थानाध्यक्ष ने दरोगा के दरवाजे को तोड़कर दरोगा ओम प्रकाश को अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि हो गई.
नशेबाज दरोगा को भेज गया जेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि दरोगा ओम प्रकाश मिश्रा गुरुवार को जज के साथ नशे के हाल में बदसलूकी की थी, जिसकी सूचना गोगरी के एसडीपीओ को दी गई थी. एसडीपीओ आदेश पर दरोगा का मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाई करते हुए दरोगा को जेल भेज दिया गया. बता दें कि बिहार में 2016 से ही शराब पर प्रतिबंध है. बत दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत 5 अप्रैल 2016 में राज्य में शराबबंदी लागू की थी. इसके बाद से अभी तक बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी