Khagaria Passenger Bus Fell Into Water Filled Pit: खगड़िय जिले के अलौली थाना क्षेत्र में (17 अक्टूबर) को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्डे में गिर गई. बस दुर्घटना के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही अलौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गड्डे में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गई, जो 06 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में कामयाब हुई. पुलिस ने पानी में घुसकर बस के अंदर जाकर अन्य यात्रियों को ढूंढने की कोशिश की मगर बस में कोई भी यात्री नहीं मिला.


घटना के बाद चालक और सह चालक फरार


बताया जाता है कि आज सुबह एक यात्री बस खगड़िया से बस स्टैंड से यात्री को लेकर अलौली के लिए निकली थी. इसी दरम्यान बस अलौली थाना क्षेत्र में प्रवेश की. बस तेज गति से जा रही थी, इसी बीच वो बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में गिर गई. हालांकि गड्डे में पानी कम था जिसके कारण बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. इस घटना के बाद किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी दोनों फरार हो गए.


अलौली थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने क्या कहा?


वहीं अलौली थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि खगड़िया बस स्टैंड से एक यात्री बस अलौली के लिए आ रही थी. इसी बीच अनियंत्रित हो गई, जिसके करण सड़क किनारे एक गड्डे में गिर गई. हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस के सहयोग से बस में सवार करीब छह यात्री को सुरक्षित निकाला गया. वही घटना के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गआ हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ड्राइवर और खलासी की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: छपरा-सीवान में मौत को तेजस्वी यादव ने बताया हत्या, कहा- 'नीतीश कुमार ने...'