Watch: आइए न हमरा बिहार में... बीजेपी ने वीडियो के जरिए दिखाई सूबे की हालत, गाने से सरकार पर हमला
BJP Attacks Bihar Govt: नीतीश और तेजस्वी की सरकार बनने के बाद से बीजेपी लगातार हमलावर रही है. अब बीजेपी बिहार के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है.
![Watch: आइए न हमरा बिहार में... बीजेपी ने वीडियो के जरिए दिखाई सूबे की हालत, गाने से सरकार पर हमला Khakee The Bihar Chapter Song humra Bihar Mein... BJP showed the condition of the state through a video song and Attacks Nitish kumar and Tejashwi Yadav Watch: आइए न हमरा बिहार में... बीजेपी ने वीडियो के जरिए दिखाई सूबे की हालत, गाने से सरकार पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/034a06e008167b4f5a50bdaccbc5077f1671676862594576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार को बिहार के कई मुद्दों और नीतियों पर घेरती आ रही है. फिलहाल बिहार में जहरीली शराब से मौतों को लेकर बवाल है जिस पर बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुआवजे की मांग कर रही. लगभग सभी मुद्दों पर पार्टी बिहार सरकार को घेरने से बाज नहीं आती. इसी बीच बीजेपी बिहार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में बिहार पर बना एक गाना है जिसमें यहां हो रही हर आपराधिक घटनाएं, महिला क्राइम, मर्डर, लूट समेत कई मुद्दों का फिल्मांकन किया है. वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा है- 'बिहार में जनता त्रस्त और अपराधी मस्त'.
अपराध से लेकर शराबबंदी पर हमला
वीडियो 19 दिसंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इस गाने के बोल हैं ठोक देंगे कट्टा कपार में, आइए न हमारा बिहार में... इस वीडियो में बीजेपी ने बिहार में फिर से बनी महागठबंधन सरकार के आने के बाद के मामलों का जिक्र किया है जिसमें मर्डर, लूट, रेप, अपहरण जैसे तमाम अपराध का जिक्र है. इस वीडियो के जरिए बीजेपी की ओर से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नीतीश सरकार का प्रशासन बिहार को संभालने में फेल है. यहां लॉ एंड ऑर्डर फेल है. साथ ही बिहार में शराबबंदी फर्जी है. देखा जाए तो पार्टी अक्सर हमला करती नजर आती है कि बिहार में शराबबंदी एक व्यापार है जिसमें सरकार करोड़ों का मुनाफा कमा रही है.
ठोंक देंगे ये कट्टा कपार में,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 19, 2022
आइए ना इनके बिहार में !#JungleRajReturns pic.twitter.com/FYKNbrhPSD
कुछ महीने पहले बनी है महागठबंधन की सरकार
बता दें कि कुछ महीने पहले ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की पूर्व सरकार से गठबंधन तोड़ा था. उन्होंने वापस आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन वाली सरकार बना ली. तब से बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है. बिहार के कई मुद्दों पर अकसर हमलावर रहती है. हालांकि ये गतिविधियां पूर्व की एनडीए सरकार के दौरान भी थी. तब विपक्ष आरजेडी थी और वह सरकार को घेरने से बाज नहीं आती थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)