पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार को बिहार के कई मुद्दों और नीतियों पर घेरती आ रही है. फिलहाल बिहार में जहरीली शराब से मौतों को लेकर बवाल है जिस पर बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुआवजे की मांग कर रही. लगभग सभी मुद्दों पर पार्टी बिहार सरकार को घेरने से बाज नहीं आती. इसी बीच बीजेपी बिहार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में बिहार पर बना एक गाना है जिसमें यहां हो रही हर आपराधिक घटनाएं, महिला क्राइम, मर्डर, लूट समेत कई मुद्दों का फिल्मांकन किया है. वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा है- 'बिहार में जनता त्रस्त और अपराधी मस्त'. 


अपराध से लेकर शराबबंदी पर हमला


वीडियो 19 दिसंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इस गाने के बोल हैं ठोक देंगे कट्टा कपार में, आइए न हमारा बिहार में... इस वीडियो में बीजेपी ने बिहार में फिर से बनी महागठबंधन सरकार के आने के बाद के मामलों का जिक्र किया है जिसमें मर्डर, लूट, रेप, अपहरण जैसे तमाम अपराध का जिक्र है. इस वीडियो के जरिए बीजेपी की ओर से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नीतीश सरकार का प्रशासन बिहार को संभालने में फेल है. यहां लॉ एंड ऑर्डर फेल है. साथ ही बिहार में शराबबंदी फर्जी है. देखा जाए तो पार्टी अक्सर हमला करती नजर आती है कि बिहार में शराबबंदी एक व्यापार है जिसमें सरकार करोड़ों का मुनाफा कमा रही है.



कुछ महीने पहले बनी है महागठबंधन की सरकार


बता दें कि कुछ महीने पहले ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की पूर्व सरकार से गठबंधन तोड़ा था. उन्होंने वापस आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन वाली सरकार बना ली. तब से बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है. बिहार के कई मुद्दों पर अकसर हमलावर रहती है. हालांकि ये गतिविधियां पूर्व की एनडीए सरकार के दौरान भी थी. तब विपक्ष आरजेडी थी और वह सरकार को घेरने से बाज नहीं आती थी. 


यह भी पढ़ें- Siwan Viral Video: सीवान में रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर नाच रही डांसर, युवक हवा में पिस्टल लहराते हुए कर रहा फायरिंग