Khakee The Bihar Chapter: सीनियर IPS अमित लोढ़ा पर बिहार सरकार ने क्यों किया केस? यहां जानें सटीक बातें
Special Vigilance Unit Lodge FIR on Amit Lodha: विशेष निगरानी इकाई ने बुधवार को केस दर्ज किया है. नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज खाकी देखी जा रही है. इसमें अमित लोढ़ा एसपी के रूप में नजर आ रहे हैं.
पटना: नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को एक 'खाकी' द बिहार चैप्टर (Khakee The Bihar Chapter Web Series) रिलीज हुई थी. अब इस वेब सीरीज नायक अमित लोढ़ा (Amit Lodha) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अमित लोढ़ा पर पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बुधवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ पदाधिकारी और मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ यह केस दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
अमित लोढ़ा पर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप था. मामले की जांच हुई. एसवीयू के अनुसार, पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार की तरफ से समीक्षा की गई थी. इसके बाद निगरानी विभाग से मिले आदेश के बाद अमित लोढ़ा के खिलाफ सात दिसंबर को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और आईपीसी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
अमित लोढ़ा पर कई गंभीर आरोप
अमित लोढ़ा पर आरोप है कि सरकारी सेवक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार एवं निजी स्वार्थ लाभ में वित्तीय अनियमितता की. नेटफ्लिक्स तथा फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ सरकारी सेवक होते हुए भी व्यावसायिक कार्य किए. भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की जांच एजेंसियों द्वारा की गई. इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.
आईपीएस आदित्य और अमित लोढ़ा के बीच है पुराना विवाद
आपको बता दें कि आईपीएस आदित्य कुमार बिहार में इन दिनों चर्चा में हैं. निलंबित हो चुके हैं और फरार चल रहे हैं. एसवीयू ने गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए बीते बुधवार को उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा था. आदित्य कुमार और अमित लोढ़ा के बीच पुराना विवाद है.
दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई जांच
बताया जाता है कि विवाद की वजह से ही सरकार ने दोनों अधिकारियों को वहां से हटाकर मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया था. इसके बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच हुई. इसमें शराब केस में आदित्य कुमार पर केस दर्ज किया गया. आदित्य पर डीजीपी को फर्जी कॉल कराने के भी आरोप हैं. कहा जा रहा है कि आदित्य कुमार खुद अमित लोढ़ा को फंसाना चाहते थे. फिलहाल सभी एंगल पर जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'लगा दो आग... मेरे सरकार आए हैं', CM के सामने जब बच्चे ने गाया गीत, देखिए नीतीश कुमार का रिएक्शन