Bihar Election Result 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर आ रही खबरों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है, लेकिन बीजेपी अकेले जादुई आंकड़ा के पास नहीं पहुंची है. इससे गठबंधन दलों पर डोरे डालने शुरू हो गए हैं. बिहार में सीएम नीतीश का कद बढ़ गया है. उनके दल के एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कि नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है. जेडीयू बिहार में बीजेपी की सहयोगी है.


'नीतीश कुमार  है एक अनुभवी राजनेता'


डॉ. खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं. और वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन बिहार के 13 करोड़ लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश का चेहरा बनें. अगर एनडीए आज बिहार में 30-32 सीटें जीतने में सक्षम है, तो यह नीतीश कुमार की वजह से है. आज के परिणाम के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.


उन्होंने कहा कि हालांकि, पीएम मोदी पहले से ही एनडीए का चेहरा हैं और अब एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को तय करना है कि क्या करना है.






बीजेपी को कई राज्य में नुकसान


बता दें कि इस बार बीजेपी ने दक्षिण के राज्यों में अपनी सेंध लगाई है. वहीं, उत्तर और उत्तर पूर्व के राज्यों में बीजेपी और एनडीए गठबंधन के अन्य दलों पर जनता ने उतना विश्वास नहीं दिखाया. जितना 2019 के चुनाव में जनता ने दिखाया था. बीजेपी को कई हिंदी भाषी राज्यों में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.जिन राज्यों में बीजेपी नीत एनडीए को नुकसान हो रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: बिहार में खेला होगा? CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे सम्राट चौधरी, नहीं हो पाई मुलाकात