Khan Sir Controversial Statement: क्या खान सर को अब गिरफ्तार किया जाएगा? अब्दुल और सुरेश के चक्कर में फंसे!
Khan Sir Statement on Abdul and Suresh: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए सबसे पहले समझते हैं कि किस वीडियो और बयान को लेकर खान सर चर्चा में आए हैं.
पटना: खान सर एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. पटना वाले खान सर (Patna Khan Sir) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है. इतना ही नहीं अब तो सवाल भी उठने लगा है कि क्या खान सर को गिरफ्तार किया जाएगा? क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स और कांग्रेस के नेता खान सर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं. आइए सबसे पहले समझते हैं कि किस वीडियो और बयान को लेकर खान सर चर्चा में आए हैं.
खान सर के वीडियो को सबसे पहले लेखक अशोक कुमार पाण्डेय (Ashok Kumar Pandey) ने खान सर के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की. लेखक अशोक कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "इसे नीचता की हद कहते हैं. ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए."
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
...और शुरू हो गई गिरफ्तारी की मांग
खान सर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके गिरफ्तारी की भी मांग होने लगी. यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर गिरफ्तार करने के लिए कहने लगे. वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लेखक अशोक कुमार पांडेय के ट्वीट को शेयर करते हुए ट्वीट खान सर की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जो लोग इस अश्लील बकवास को सुनकर हंस रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए- हम क्या बन रहे हैं." कांग्रेस नेता ने खान सर के इस वीडियो को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
खान सर का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि पटना के खान सर अपने पढ़ाने के स्टाइल को लेकर चर्चा में आए थे. लॉकडाउन के समय जब इंटरनेट पर ऑनलाइन क्लास होने लगा तो लोग उन्हें पसंद करने लगे. हालांकि खान सर का विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके पहले भी कई वीडियो को लेकर भी विवाद हो चुका है. वहीं उनके सही नाम को लेकर भी खूब खोजबीन हुई कि वो कहां के रहने वाले हैं. क्या सही नाम है. इसके बाद कुछ महीने पहले अग्निवीर भर्ती स्कीम में ट्रेनों में आग लगाई गई थी. उसमें भी विवाद आया था कि कुछ शिक्षकों ने छात्रों को भड़काया है. खान सर का भी नाम आया था.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: लालू और रोहिणी का ऑपरेशन सफल, अब आगे क्या? तेजस्वी ने दी बड़ी जानकारी