पटना: राजधानी पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर (Khan Sir) की एक तस्वीर को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं उन्हें राजनीति में तो आने का मन नहीं है. तस्वीर में खान सर लोजपा रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात करते दिख रहे हैं. तस्वीर में दोनों बातें करते नजर आ रहे हैं. कयासों के दौर के बीज आइए इस तस्वीर की सच्चाई आपको बताते हैं.


यह तस्वीर गुरुवार को लोकजनशक्ति पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. यह बताया गया कि तस्वीर कवि प्रवीण मिश्रा के सुपुत्र के जन्मदिवस के दौरान की है. उनके आवास पर चिराग पासवान आशीर्वाद देने पहुंचे थे. यहीं शिक्षा जगत के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर से भी मुलाकात हुई. अब इसी तस्वीर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.



सुर्खियों में रहते हैं हमेशा खान सर


खान सर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी खान सर की राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही थी. खान सर को एक चुनावी प्रचार अभियान में देखा गया था. इस दौरान खान सर एक चुनावी प्रचार गाड़ी पर नजर आए थे. यह देख खान सर की राजनीति में एंट्री को लेकर बात शुरू हो गई थी. हालांकि खान सर खुद चुनाव नहीं लड़े रहे थे. विपिन सर मुखिया के चुनाव लड़ रहे थे. खान सर के विपिन सर मित्र बताए जाते हैं. विपिन सर तब मुखिया के प्रत्याशी थे. विपिन सर के लिए खान सर चुनाव प्रचार करने गए थे.


खान सर पूरे देश में हैं काफी लोकप्रिय


खान सर को आज पूरा देश जानता है. शिक्षा जगत में खान सर काफी सम्मानित हैं. यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. यूट्यूब पर उनका चैनल शिक्षा जगत में फॉलोअर्स के मामले में नंबर एक पर आता है. पटना में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराते हैं. खान सर का पढ़ाने का अंदाज बहुत ही निराला है. पटना वाले खान सर ठेठ अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं. बहुत लोग खान सर के वीडियो को खुद को मोटिवेट होने के लिए भी सुनते हैं. खान सर पढ़ाने के दौरान बच्चों को मोटिवेट भी करते रहते हैं. उनके पढ़ाने के अंदाज ने उनको पूरे देश में फेमस कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता