![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Khan Sir: 'पढ़े-लिखे लोगों को...', राजनीति में आए अवध ओझा पर क्या बोल गए खान सर?
Khan Sir News: शिक्षक अवध ओझा 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. अब खान सर की प्रतिक्रिया आई है.
![Khan Sir: 'पढ़े-लिखे लोगों को...', राजनीति में आए अवध ओझा पर क्या बोल गए खान सर? Khan Sir Reaction on Avadh Ojha and advice educated people should join politics Khan Sir: 'पढ़े-लिखे लोगों को...', राजनीति में आए अवध ओझा पर क्या बोल गए खान सर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/c75c22d1b40315d183b1a407bd457d281734402535037743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khan Sir on Politics: कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) के आम आदमी पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने पर पटना वाले खान सर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीते सोमवार (16 दिसंबर) को एएनआई से बात करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में जाना चाहिए. जितने पढ़े-लिखे युवा हैं सबको जाना चाहिए. वहां जाकर वे अच्छा काम करेंगे.
वहीं जब खान सर से पूछा गया कि चर्चाएं हैं कि आप भी चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोगों ने दिमाग खराब कर दिया था. हम मना करते रह गए कि हमको पढ़ाने से फुर्सत नहीं है. अब 2025 के बिहार चुनाव को लेकर फिर मेरे चुनाव लड़ने की चर्चाएं हो रही हैं. ये चुनाव जल्दी खत्म हो ताकि मेरा सिरदर्द भी खत्म हो. ऐसा लगता है कि राजनीति कोई बड़ी चीज है.
बता दें कि शिक्षक अवध ओझा 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
वायरल फोटो पर क्या बोले खान सर?
इसके अलावा खान सर से जब पूछा गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर आपकी तेजी से वायरल हुई, जिसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस की पिटाई से चोट लगी, जिससे अस्पताल जाना पड़ा? इस पर खान सर ने बताया कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया. मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार चल रहा था. सोचे कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज करा लेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब हम कक्षा समाप्त करके उनके पास गए. मैंने सोचा कि अगर मैं छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया. इस वजह से मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया. उस दौरान बीपी और ज्यादा बढ़ गया था इसलिए अस्पताल चले गए.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: गोपालगंज का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, रात में हुई थी पत्नी से बात... दिन में आई दर्दनाक खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)