Khan Sir Interest in Politics: 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होगा और करीब एक साल का वक्त है. इस बार जो बिहार में एक नई पार्टी बनकर उभरने जा रही वह जन सुराज है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर हैं. उन्होंने दावा किया है कि सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रशांत किशोर के साथ अलग-अलग क्षेत्र से कई लोग जुड़ रहे हैं. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, डॉक्टर, प्रोफेसर, समाजसेवी हर वर्ग के लोग उनके साथ दिख रहे हैं. इस बीच चर्चा खान सर (Khan Sir) को लेकर होने लगी है.


जन सुराज के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है वीडियो


दरअसल चर्चा इसलिए क्योंकि खान सर ने बयान के जरिए एक तरह से राजनीति में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की है. उनके राजनीतिक क्रियाकलापों को खूब सराहा है. जन सुराज के एक्स हैंडल से रविवार (18 अगस्त) को एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें एक पत्रकार से खान सर बात करते दिख रहे हैं.


इसी दौरान खान सर ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वह चुनाव पर अभी काफी काम कर रहे हैं. बड़े तेजी से नए विचारों को रख रहे हैं लोगों को लाने के लिए. हालांकि खान सर ने वीडियो में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है. हालांकि उनके शब्द से यह जरूर साफ हो गया कि खान सर प्रशांत किशोर के विचारों से काफी प्रभावित हैं.


खान सर ने पंचायत चुनाव में किया था प्रचार-प्रसार


बता दें कि खान सर भले राजनीति में खुद एंट्री करें या ना करें लेकिन वह चुनाव में प्रचार जरूर कर चुके हैं. खान सर पंचायत चुनाव में विपिन कुमार के लिए प्रचार कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान खान सर ने एक बड़ी बात कही थी, "1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए. खस्सी (बकरा) 5 हजार में बिकता है, आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. पैसा भी ले लेना, एक हजार नहीं 5 हजार लेना है और वोट भी नहीं देना है." 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में RJD को लगने जा रहा बड़ा झटका! CM नीतीश कुमार ने कौन सा प्लान बनाया? जानें