छपराः बिहार में इन दिनों भोजपुरी अश्लीलता को लेकर विवाद जोरों पर है. गायकों की ओर से भी आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भोजपुरी गीत-संगीत के माध्यम से बढ़ रहे जातिवाद को लेकर अंकुश लगाने की मांग की थी. अब एक बार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अश्लीलता की बात करने वालों के खिलाफ हमला बोला है.


खेसारी लाल यादव ने हाल ही में छपरा में डोरीगंज के सिंगही में स्टेज शो के दौरान मंच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अश्लीलता का विरोध करने वालों के घर शादी में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजता है क्या? खेसारी लाल यादव का डोरीगंज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव ने जब अश्लीलता को लेकर मंच से ऐसी बात की तो लोग ताली बजाते नजर आए.


जातिवाद पर विश्वास नहीं करता: खेसारी लाल


खेसारी लाल यादव ने कहा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके ऊपर जातीयता करने का आरोप लगातार लगता रहा है लेकिन वो इस पर विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि कलाकार की कोई जात नहीं होती. राजपूत ब्राह्मण मेरे सबसे नजदीक हैं. आजाद सिंह मेरे राइटर हैं. बुलबुल मिश्रा मेरे अच्छे मित्र हैं.


जिन नामों को मंच से खेसारी लाल यादव ने बताया उसे लेकर कहा कि ये लोग मेरे से भिन्न जाती के हैं लेकिन इन लोगों से भाई की तरह रिश्ता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोगों द्वारा टीआरपी बटोरने के लिए इस तरह का विवाद उत्पन्न किया जाता है जो कहीं से सही नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


IAS पूजा सिंघल के पति और उनके सीए से पूछे गए 55 से 60 सवाल, यहां पढ़ें ED ने किन-किन विषयों पर जानकारी मांगी


BPSC Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई करेगी मामले की जांच, बनाई गई तेज तर्रार साइबर एक्सपर्ट्स की टीम, VIDEO