खेसारी लाल यादव और कुख्यात संदीप यादव की बातचीत का VIDEO वायरल, अभी बक्सर जेल में बंद है ये गैंगस्टर
Khesari Lal and Sandeep Yadav: वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एसपी ने जांच की बात कही है. इधर रविवार को आनन फानन में जेल में छापेमारी भी की गई है.
![खेसारी लाल यादव और कुख्यात संदीप यादव की बातचीत का VIDEO वायरल, अभी बक्सर जेल में बंद है ये गैंगस्टर Khesari Lal Yadav and Sandeep Yadav conversation Video goes viral, gangster Sandeep Yadav lodged in Buxar jail ann खेसारी लाल यादव और कुख्यात संदीप यादव की बातचीत का VIDEO वायरल, अभी बक्सर जेल में बंद है ये गैंगस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/283a45fcc24b56168bdd6b8f77271711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सरः पिछले कुछ दिनों से बक्सर सेंट्रल जेल से सोशल मीडिया पर कई वीडियो के वायरल होने की खबर आ चुकी है. एक बार फिर एक वीडियो वायरल हुआ है जो बक्सर जेल का बताया जा रहा है. वीडियो में जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के बीच बातचीत हो रही है. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एसपी ने जांच की बात कही है. इधर रविवार को आनन फानन में जेल में छापेमारी भी की गई है.
इधर, जेल प्रशासन ने छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. संदीप यादव बक्सर सेंट्रल जेल में जनरल वार्ड में बंद है. जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है. दस दिनों में यह दूसरी बार है जब संदीप यादव का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो का जल्द होगा खुलासाः एसपी
बता दें कि कुख्यात संदीप यादव पर जिले में लगभग दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बिहार समेत यूपी में भी मामले दर्ज हैं. उसने पंचायत चुनाव से पहले एक पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या करवा दी थी. इसके बावजूद भी प्रशासन सतर्क नहीं हो रहा. वीडियो वायरल होने पर जब एसपी नीरज कुमार सिंह से पूछा गया तो कहा कि वीडियो हमें भी मिला है. यह रविवार सुबह से वायरल हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है. बहुत जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. एसडीपीओ और संबंधित पदाधिकारियों को जांच के लिए निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway News: भारत से नेपाल जाने के लिए ट्रेन का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कितना है भाड़ा और क्या है समय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)