'सोहर मर्दानगी से होता है...', पवन सिंह का नाम लिए बिना खेसारी ने कहा- वो मर भी जाएंगे तो उनके घर नहीं होगा
Khesari Lal Yadav and Pawan Singh Dispute: खेसारी लाल यादव का यह कार्यक्रम बक्सर का बताया जा रहा है. उनके साथ मंच पर सिंगर छोटू छलिया भी थे. खेसारी के राइटर अखिलेश कश्यप भी थे.
!['सोहर मर्दानगी से होता है...', पवन सिंह का नाम लिए बिना खेसारी ने कहा- वो मर भी जाएंगे तो उनके घर नहीं होगा Khesari Lal Yadav Attack on Bhojpuri Superstar Actor Singer Pawan Singh on Sohar Geet Dispute 'सोहर मर्दानगी से होता है...', पवन सिंह का नाम लिए बिना खेसारी ने कहा- वो मर भी जाएंगे तो उनके घर नहीं होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/86f32261087d1d828dd5dea04b2a05611674892598256169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Superstar Khesari Lal Yadav) ने एक बार फिर किसी का नाम लिए बिना किसी खास के लिए हमला बोला है. इसे लोग पवन सिंह के नाम से जोड़कर देख रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने एक कार्यक्रम में कहा है कि उनके घर में हर दिन सोहर होगा. उनके अंदर क्षमता है इसलिए, अगर किसी के पास ताकत है तो वो सोहर गवा कर दिखा दे. खेसारी ने कहा कि वो ऐसे कुछ नहीं कहते हैं. खेसारी ने कार्यक्रम में लोगों से अपनी बात कहते हुए यहां तक कह दिया कि वो (शायद पवन सिंह) मर भी जाएंगे तो उनके घर में सोहर नहीं होगा.
बक्सर का बताया जा रहा है कार्यक्रम
इस पूरे कार्यक्रम में खेसारी हमला करते रहे लेकिन नाम नहीं लिया. इंटरनेट मीडिया पर इस भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह से जोड़कर देखा जा रहा है. खेसारी ने कहा कि सोहर मर्दानगी से होता है. ताकत चाहिए. खेसारी लाल यादव का यह वीडियो बक्सर का बताया जा रहा है. आज शनिवार (28 जनवरी 2023) को इंटरनेट मीडिया और यूट्यूब पर यह वायरल हो रहा है.
खेसारी ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया कि वो अखिलेश कश्यप के दरवाजे पर हैं आज इसलिए ये सारी बातें बोल रहे हैं. बता दें कि अखिलेश कश्यप भोजपुरी गाने लिखते हैं. खेसारी के कई हिट गाने वो लिख चुके हैं. लगातार लिख भी रहे हैं. इस दौरान भीड़ से किसी ने भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के बारे में कुछ पूछ दिया. इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो कौन है? उसके बारे में पूछना हो तो उससे पूछिएगा कि विकास सिंह कौन है. मंच पर एक शख्स मौजूद था जिसकी ओर खेसारी ने इशारा करते हुए यह कहा.
खेसारी ने आगे कहा कि आज कल कुछ स्टार लोग ऐसे हैं कि वो किसी दूसरे स्टार की चमचई कर अपना जीवन चला रहे हैं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. खेसारी किसी की चमचई कर आगे नहीं बढ़ा है. इस दौरान मंच पर खेसारी लाल यादव के साथ उनके राइटर अखिलेश कश्यप, सिंगर छोटू छलिया भी थे. खेसारी ने अपनी बातों में यह भी कहा कि उनके इस बयान के बाद अब फिर से रिएक्शन आएगा लेकिन वो डिप्रेशन में नहीं रहते हैं. उधर से कुछ आएगा तो फिर इधर से भी जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Beautiful IAS: बिहार की इस IAS को देख टीना डाबी को भूल जाएंगे, खूबसूरती के मामले में नहीं दे पाएगा कोई टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)