रोहतास: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari lal Yadav) की बेटी के नाम पर अश्लील गाना गाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. अश्लील गाना गाने के मामले में आरोप पंकज सिंह को पुलिस पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. सोमवार को रोहतास के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले में खुल कर बोलने से बचती दिखी.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि भानस ओपी क्षेत्र में कुछ मनचलों द्वारा एक नाबालिग लड़की की तस्वीर अश्लील गाने के साथ अपलोड कर वायरल किया गया था. नवंबर महीने के अंत का यह मामला है. तीन दिसंबर 2022 को भानस ओपी में पॉक्सो एक्ट एवं साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा अनुसंधान और छापेमारी की जा रही था लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था.
एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पंजाब में छुपा हुआ है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम को पंजाब भेजा गया. स्थानीय पुलिस के साथ लुधियाना में छापेमारी की गई जहां से मुख्य आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पंकज सिंह भानस ओपी के भानस ओपी के डोइयां गांव का रहने वाला है. आरोपी ने अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
पुलिस ने मामले में साधी चुप्पी
इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी आशीष कुमार भारती ने गिरफ्तार युवक का संबंध भोजपुरी फिल्म के हीरो खेसारी लाल यादव के मामले से जुड़े होने के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि पंकज सिंह के साथ ही विवाद था. सूत्रों के अनुसार यह मामला खेसारी लाल यादव की बेटी के नाम पर गाए गए गीत से ही जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: अक्षरा सिंह को बिना चप्पल पहने भागना पड़ा, स्कूटी पर अभिनेत्री और पीछे-पीछे दौड़े लोग, जानें पूरा मामला