Khesari Lal Yadav: भोजपुर में खेसारी लाल यादव का गाना बजाने पर हुआ विवाद, 2 गांव में झड़प, पुलिस पर भी किया पथराव
Dispute over Khesari Lal Yadav Song: पूरा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के पास का है. तीन पुलिसकर्मी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
आराः भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के पास मंगलवार की शाम ट्रैक्टर पर गाना बजाने को लेकर दो गांव के बीच बवाल हो गया. यह विवाद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ था. इस दौरान दोनों गांव के लोगों ने लाठी-डंडे चलाए और रोड़ेबाजी की. सैकड़ों की भीड़ जुट गई. ईंट चलने से कई लोगों को चोट लगी है. तीन पुलिसकर्मी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बवाल के दौरान भीड़ ने किराना दुकान, मिठाई की दुकान समेत एक मुर्गी फार्म में भी तोड़फोड़ की. घायलों में एक पक्ष के तीन लोग और एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिए बड़हरा पीएचसी लाना पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, भोजपुर हेडक्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह सहित करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में भी लिया. एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह सहित आधा दर्जन पुलिस कैंप कर रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लिखा हुआ भाषण भी PM मोदी के सामने अटक-अटक कर पढ़ते रहे तेजस्वी, JDU और BJP ने कह दी ये बात
क्या है पूरा मामला?
ट्रैक्टर चालक धीरज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त राजू कुमार के साथ ट्रैक्टर में तेल लेने के लिए केशोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप आया था. ट्रैक्टर में तेल भरवाने के बाद वापस अपने दोस्त राजू कुमार के साथ गांव लौट रहा था. लौटने के क्रम में वह अपने ट्रैक्टर पर खेसारी लाल यादव का गाना बजा रहा था. जैसे ही वह केशवपुर पुल पर पहुंचा तभी केशवपुर गांव के ही कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर उसके ट्रैक्टर के सामने आ गए और उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा. उसने गाड़ी रोक दी. गाड़ी रोकने वाले कहने लगे कि खेसारी लाल का गाना क्यों बजा रहे हो? इसके बाद उसने गाना बंद कर दिया. इसी बात को विवाद हो गया.
इसके बाद केशोपुर गांव के लोगों ने उन दोनों की पिटाई कर दी. देखते ही देखते दोनों गांव के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद दोनों गांव के बीच जमकर लाठी-डंडे चलाए गए और रोड़ेबाजी की गई. इस मामले में भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ है. हमारा एक होमगार्ड जवान भी जख्मी हुआ है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ङै. अभी दूसरे पक्ष के लोग सामने नहीं आए हैं. अभी तक की जांच में गाना बजाने का विवाद ही सामने आ रहा है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: ये इश्क हाय! मरने से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने कहा- आज धरती पर आखिरी दिन... यह कह उठाया खौफनाक कदम