पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बुधवार (2 अगस्त) को खेसारी लाल यादव ने छपरा कोर्ट में हाजिरी लगाई. कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. खेसारी लाल यादव इस तरह कोर्ट पहुंचे कि किसी को भनक नहीं लगी. आम आदमी की तरह कोर्ट पहुंचे थे. खेसारी लाल यादव हुडी और चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे थे ताकि कोई पहचान न पाए. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कोर्ट में जाते दिख रहे हैं. 


दरअसल, खेसारी लाल यादव के काफी फैंस हैं और शायद खुलेआम जाते तो लोगों की भीड़ लग सकती थी. यही वजह है कि बचते-बचाते कोर्ट पहुंचे. खेसारी लाल यादव छपरा से ही हैं. शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव चेक बाउंस होने के मामले में छपरा कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा के न्यायालय में बुधवार को उपस्थित हुए थे. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत मंजूर करते हुए दस-दस हजार के दो बंध पत्र जमा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने अगली तिथि को चार्ज के लिए खेसारी को सदेह उपस्थित रहने का आदेश दिया.


क्या है पूरा मामला?


16 अगस्त 2019 को खेसारी लाल यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. कई तारीख में लगातार अनुपस्थित रहने के बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. यह पूरा मामला 18 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है.


पत्नी के नाम पर खरीदी थी जमीन


असहनी गांव निवासी मृत्युंजय नाथ पांडेय ने रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि धानाडीह गांव निवासी मंगरु यादव के पुत्र भोजपुरी फिल्म स्टार गायक शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम पर जमीन खरीदी थी. खेसारी ने सात कट्ठा 11 धुर जमीन 22 लाख सात हजार रुपये में खरीदी थी. खेसारी लाल ने 18 लाख का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस कर गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई बार कोर्ट से तारीख मिली लेकिन खेसारी लाल उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था. अब उन्हें राहत मिली है.


यह भी पढ़ें- कटिहार में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, दो बच्चों को भी उसी ने मारा, जानें वजह