Watch: 'गोली किसी जात को देखकर नहीं मारता, मारने वाला अलग हो सकता है', खेसारी लाल यादव फिर आए LIVE
Khesari Lal Yadav LIVE: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि अपराध का कोई जात नहीं होता. वो बुधवार को सोशल मीडिया पर लाइव आए थे.
पटना: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बुधवार को सोशल मीडिया पर लाइव आए. हालांकि इस बार फिल्म और गाने को लेकर उनका विवाद नहीं था बल्कि लाइव आने का कारण कुछ और था. खेसारी लाल यादव कटिहार गैंगवार (Katihar Gangwar) की घटना पर लाइव आए थे. खेसारी ने कहा कि इस घटना को सुनकर वे बहुत दुखी हैं. कहा कि मैं कलाकार होने के नाते यह कहूंगा कि अपराध का कोई जात नहीं होता. अपराधी किसी जाति से नहीं आता. गोली किसी जात को देखकर नहीं मारता. मारने वाला अलग हो सकता है.
खत्म हो जाएगा बिहार का अस्तित्व
कटिहार गैंगवार की घटना को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह निंदनीय है. ऐसे लोगों को रहने या जीने का हक नहीं है जो किसी की जान की कीमत नहीं समझते हैं. किसी के बेटे, किसी औरत के सुहाग या किसी बहन के भाई की जान की कीमत नहीं समझते हैं. इसलिए अपील करता हूं कि उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. क्योंकि ऐसे अगर अपराधी होते गए तो शायद बिहार का अस्तित्व खत्म हो सकता है.
आख़िर आहत तो मेरा बिहार हो रहा हैं …#कटिहार_नरसंहार pic.twitter.com/FalTUModuZ
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 14, 2022
परिवार के लिए जो भी हो सकेगा वो करूंगा
आगे खेसारी लाल ने कहा कि शूट पर रहने के दौरान नेटवर्क की समस्या होती है. किसी भाई ने यह खबर भेजी तो देखा. समझ नहीं आ रहा है कि इस पर आदमी क्या बोले. मेरे पास शब्द नहीं है. उस परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. परिवार के लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा. मैं अभी लंदन में हूं. जब भी बिहार या इंडिया में आता हूं तो मैं कोशिश करूंगा कि उस परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूं. सरकार से यही अपील है कि उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी से सजा मिले.
यह भी पढ़ें- Bihar News: IAS संजीव हंस का होगा DNA टेस्ट! RJD के पूर्व विधायक भी जांच के घेरे में, पीड़िता बोली- मेरे पास हर सबूत