Watch: ऋषभ के साथ LIVE आए खेसारी, कैमरे पर बेटे ने बता दी अपनी फिल्म की फीस तो चौंके भोजपुरी सुपरस्टार
Khesari Lal Yadav LIVE: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को वो अपने बेटे के साथ लाइव आए और काफी कुछ बात की.
![Watch: ऋषभ के साथ LIVE आए खेसारी, कैमरे पर बेटे ने बता दी अपनी फिल्म की फीस तो चौंके भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav LIVE with Rishabh Bhojpuri Film Superstar Shocked When Son Told About Fee For His Film Watch: ऋषभ के साथ LIVE आए खेसारी, कैमरे पर बेटे ने बता दी अपनी फिल्म की फीस तो चौंके भोजपुरी सुपरस्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/694811b6bcf80948a350c070436021251668610736985169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों लंदन में लाडला 2 (Ladla 2) की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को खेसारी लाल यादव इंस्टाग्राम पर लाइव आए. लाइव में उनके बेटे ऋषभ भी साथ दिखे. इस दौरान दोनों ने खूब बातचीत की और खेसारी अपने बेटे को प्यार दुलार करते भी दिखे. खेसारी लाल यादव ने लाइव में कहा कि ऋषभ इस फिल्म में काम करेंगे. जब खेसारी लाल ने पैसे को लेकर अपने बेटे से पूछा कि कितना पैसा लोगे तो हंसते हुए कहा 50 हजार. इस पर खेसारी लाल यादव ने ये तो मेरे से बहुत कम है.
इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल के लाइव आते ही धीरे-धीरे दस हजार लोग जुड़ गए. इस पर खेसारी ने कहा कि उनके बेटे को प्यार करने वाले ज्यादा लोग हैं. इसी दौरान कुछ देर बाद बेटे ने कान में कह दिया कि पापा देखने वाले दस हजार से कम हो गए. इस पर खेसारी लाल हंसने लगे. आगे लाइव में ही खेसारी लाल यादव ने कहा कि उनका गाना दरदिया रिलीज होने वाला है. उनके साथ गाने में तनु श्री चटर्जी हैं. इसके पहले उनके गाने तबला को जिस तरह लोगों ने प्यार दिया उसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया.
'मेरे अंदर बर्दाश्त करने की क्षमता है'
खेसारी लाल यादव ने कहा कि आप लोग चाहते हैं कि उनका गाना चार पांच दिन पर आते रहे लेकिन नहीं आ रहा है. वो परेशानी आप लोगों को भी पता है कि क्या है. खेसारी ने कहा कि 50 से 60 गाने ऐसे होंगे जो मिलियंस क्लब में शामिल हैं. परेशानी आती है लेकिन मेरे अंदर बर्दाश्त करने की क्षमता है. हम अभिमन्यु नहीं हैं कि मारे जाएंगे. कृष्ण हैं, महाभारत हमारे जीवन में होता रहेगा. आगे कहा कि आप सब मेरी ताकत हैं मेरा बेटा मेरी ऊर्जा है.
यह भी पढ़ें- Patna Graduate Chai Wali: पहले रोया, फिर कहा- दुकान बंद कर रही हूं, अब चाय वाली प्रियंका गुप्ता का आया नया बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)