छपराः भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. छपरा सिविल कोर्ट ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज की अदालत ने यह वारंट जारी किया है. यह पूरा मामला 18 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है. 16 अगस्त 2019 को खेसारी लाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. कई तारीख में लगातार अनुपस्थित रहने के बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
इस पूरे मामले में रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने मोबाइल पर संपर्क कर खेसारी लाल यादव को पूरी बात की जानकारी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. ऐसे में ये खबर उनको चाहने वालों को हैरान कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी यादव अपनी पसंद से कर रहे शादी, आज दिल्ली में है पूरा प्रोग्राम, जानें कौन-कौन पहुंचा
क्या है पूरा मामला?
असहनी गांव निवासी मृत्युंजय नाथ पांडेय ने रसूलपुर थाने में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि धानाडीह गांव निवासी मंगरु यादव के पुत्र भोजपुरी फिल्म स्टार गायक शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम पर जमीन खरीदी थी. खेसारी लाल यादव ने सात कट्ठा 11 धुर जमीन 22 लाख सात हजार रुपये में खरीदी थी. खेसारी लाल ने 18 लाख का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस कर गया. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई बार कोर्ट से तारीख मिली लेकिन खेसारी लाल उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद अब गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO