पटना: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) खूब चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उसकी नौ साल पहले की पुरानी बातों को याद दिलाकर सुर्खियों में बन गए हैं. उन्होंने राजनीति में एंट्री नहीं की है लेकिन सोमवार को जब खेसारी लाल यादव ने ट्वीट किया तो उसके बाद यूजर्स कमेंट पर राजनीति की बात जरूर करने लगे. खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर दो शब्द लिखा- अब कहिया? आइए जानते हैं इसके मायने.


खेसारी लाल यादव ने किया ट्वीट


दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए एक अखबार की खबर शेयर की. इस खबर में बीजेपी का एक कार्यक्रम है जो कि साल 2013 के दिसंबर महीने में पटना में हुआ था. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का था जिसमें बीजेपी के कई नेता जुटे थे. इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेताओं का जुटान हुआ था. इसी में यह कहा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा.


ट्वीट के बाद आने लगे एक से एक कमेंट


अब इसी नौ साल पहले की पुरानी बात को लेकर खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आवाज उठाई है कि अब कहिया? इधर, खेसारी लाल के इस ट्वीट के बाद उनके ट्वीट पर एक से एक कमेंट भी आने लगे. कोई बीजेपी के खिलाफ बोलने लगा तो कोई खेसारी को कटिहार की एक घटना को याद दिलाने लगा.


अंशु यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि कटिहार नरसंहार आप चुप क्यों हैं? आपकी भी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी क्या? अपने समाज के खिलाफ आवाज उठाने से. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- "खेसारी भइया बीजेपी वाला सबका वोट लेकर वादा से मुकर जाता है. इनका वादा देश में एक भी पूरा नहीं हुआ. न रोजगार न ही 15 लाख न ही किसान के दोगुनी आय न ही महंगाई. गैस 400 का 1200 में खरीद रहे हैं."


यह भी पढ़ें- Love Story: छपरा में GF को पाने के लिए कुएं में कूदा BF, कहा- 3 मिनट में प्रेमिका को बनाओ मेरी पत्नी, बाहर निकला तो...