पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने मंगलवार को लाइव आकर अपनी तकलीफ और परेशानी बयां की है. पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से चल रहे विवाद को लेकर राजपूत समाज द्वारा उनकी बेटी और परिवार को टारगेट किया जा रहा. इसी पर खेसारी लाल यादव ने इंस्टा पर लाइव आकर राजपूतों से कई सवाल पूछे हैं और उनका जवाब देने की बात कही है. खेसारी ने इमोशनल होकर सोशल मीडिया के जरिए राजपूतों से पूछा है कि क्या वह इसी तरह गलत का सपोर्ट करेंगे?
'एक्टर होने के साथ मैं पिता भी हूं'
खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह बीते कई दिनों से काफी परेशान हैं. कला क्षेत्र में कई चीजों का सामना करना पड़ता है. मेरी बेटी और परिवार को टारगेट किया जा रहा है. रात को लाइव आकर कहा कि उनकी बेटी का कोई कसूर नहीं है. वो सो नहीं पा रहे क्योंकि उनको अपने परिवार की फिक्र सता रही. कहा कि वह एक्टर होने के साथ-साथ एक पिता भी हैं. उनकी बेटी को टारगेट करना और उसकी वीडियो बनाना कहीं से भी उचित नहीं है. कहा कि मैं राजपूत समाज से पूछना चाह रहा कि कहां हैं आप लोग. हम मेहनत कर रहे. आपके समाज ने मुझे घेरा है.
'मेरी फैमिली ने किसी का क्या बिगाड़ा'
मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है ताकि मैं डिस्टर्ब हो जाऊं. मेरी फैमिली ने किसी का क्या बिगाड़ा है. मेरे 200 से ज्यादा गाने डिलीट कर दिए गए हैं. मैं राजपूत समाज से पूछना चाहता कि क्या उनके घर में बेटी नहीं है. उन्होंने बेटियों को पैदा नहीं किया है. वो एक पिता को उकसा रहे. मेरी बेटी की फोटो का वीडियो बनाकर आपका समाज क्या कर रहा. एक बेटी के साथ ऐसा करके तो राजपूत समाज बहुत ऊपर जा रहा. बता दें कि कुछ वक्त पहले एक लाइव वीडियो में खेसारी के किसी करीबी ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद से राजपूत समाज उनके खिलाफ है.
भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात
खेसारी ने फिर रात के तीन बजे लाइव में कहा कि मैं किसी भी हालत में काम करने के लिए तैयार हूं. अगर किसी को लगता कि मैं भोजपुरी समाज और इंडस्ट्री के लायक नहीं हूं तो मैं इसे छोड़ दूंगा. कहीं और चला जाऊंगा. प्लीज मुझे इस तरह से परेशान न करें. मैं 24 घंटे काम करने वाला इंसान हूं. मुझे अब रोका जा रहा है. ये कौन से लोग है मुझे नहीं पता. मैंने हमेशा जनता के लिए ईमानदारी से काम किया है. उसके बाद भी ऐसा हो रहा. उन्होंने गुहार लगाई कि प्लीज मुझे काम करने दीजिए. मेरे परिवार से मुझे दूर मत कीजिए. मैं कहीं चला जाऊंगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: दोस्त की पत्नी पर थी बुरी नजर, बिहार के अरवल में रेप की कोशिश में मां-बेटी को जिंदा जलाया, एक की मौत