पटनाः जेडीयू (JDU) की ओर से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो (Khiru Mahto) को राज्यसभा के लिए टिकट मिला है. बीते रविवार को इसकी घोषणा होते ही राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई. सबकी नजरें टिकी थीं कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मौका मिलेगा या नहीं. हालांकि काफी इंतजार के बाद रविवार की शाम सब कुछ साफ हो गया. इस बीच खिरू महतो से एबीपी न्यूज ने बातचीत की है.
झारखंड से सीधे बिहार आने के पीछे मकसद को लेकर खिरू महतो ने कहा कि हम लोग पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पहले जनता पार्टी, समता पार्टी, लोक दल और आज फिर जेडीयू के में काम कर रहे हैं. हम राज्यसभा जा रहे हैं. राज्यसभा में जब सेशन खुलेगा तो रहेंगे बाकी दिनों में झारखंड और बिहार दोनों राज्यों में काम करेंगे. इन दोनों राज्यों के लिए सेतु का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Press Conference: खिरू महतो को टिकट मिलने के बाद RCP सिंह की पहली PC, नीतीश को लेकर कही ये बात
क्या 2024 की हो रही तैयारी?
एक सवाल पर कि क्या 2024 की तैयारी हो रही है? इस पर खिरू महतो ने कहा कि हम लोग पूर्णरुपेण ताकत लगाएंगे. ग्रामीण विकास मंत्री वहां के प्रभारी बने हैं. उनके साथ हम सब मिलकर बिहार के जो मंत्री हैं उनके साथ मिलकर बॉर्डर के क्षेत्रों में काम करेंगे. 2024 के लिए आने वाला समय बताएगा और वहां से विधायक बनाकर लाएगा.
गठबंधन में लड़ेंगे या अकेले?
इस सवाल पर खिरू महतो ने कहा कि जब शक्ति हमारी मजबूत होगी तो कोई भी गठबंधन करने के लिए रहेगा. जब शक्ति नहीं रहेगी तो कोई गठबंधन क्यों करेगा? एक सवाल पर कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बिहार के राज्यसभा से झारखंड के किसी नेता को भेजा जा रहा हो. इसपर कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. पूरे झारखंड में खुशी की लहर है. बिहार के वासी जो लोग हैं वहां उन लोगों में खुशी है.