TMC Candidate List: टीएमसी की लिस्ट में बिहार के शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को मिला मौका, इन सीटों से बनाया लोकसभा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इस लिस्ट में बिहार के दो चेहरों की खूब चर्चा हो रही है.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी दल अब उम्मीदवारों के नाम का एलान कर शुरू कर दिया है. इस क्रम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार (10 मार्च) को 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इस लिस्ट में टीएमसी ने बिहार के चेहरों पर विश्वास जताई है. इस में कीर्ति आजाद (Kirti Azad) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का नाम शामिल है. शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने आसनसोल से टिकट दिया है और कीर्ति आजाद को वर्दवान दुर्गापुर से टिकट मिला है.
आसनसोल से पवन सिंह को बीजेपी ने दिया था टिकट
वहीं, बीजेपी ने पहली सूची 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस लिस्ट में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को भी जगह मिली थी. पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल से टिकट मिला था. इसके बाद पवन सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच लड़ाई की चर्चा होने लगी थी. शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से सांसद हैं, लेकिन इस चर्चा के बीच पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी थी.
टीएमसी की लिस्ट में कई नए चेहरे
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है. इस सूची में 12 महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें टिकट दिया गया है.
सूची की घोषणा कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की रैली में की गई, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढे़ं: JDU Reaction: आरजेडी नेता सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर JDU का आया रिएक्शन, विजय चौधरी बोले- 'कुछ गड़बड़ी...'