किशनगंजएक पत्नी अपने पति के साथ हनीमून मनाने दार्जिलिंग जाने के दौरान ट्रेन से लापता हो गई थी. उसके पति ने किशनगंज रेल थाना में आवेदन दिया था और घटना के बारे में बताया था. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है कि शख्स की पत्नी को गुरुग्राम की पुलिस ने बरामद कर लिया है. बिहार से टीम महिला को लाने के लिए बुधवार (2 अगस्त) को गुरुग्राम के लिए रवाना भी हो गई. महिला की तस्वीर सामने आ गई है जिसमें वह गुरुग्राम की पुलिस के साथ दिख रही है. फिलहाल इस पर पुलिस कुछ कहने से बच रही है. 


हालांकि महिला ट्रेन से गुरुग्राम कैसे पहुंची इसका पता अब तक नहीं चला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रेन से लापता महिला को गुरुग्राम के एक मार्केट से बरामद किया है. उसको पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. उसके पति को इस बात की जानकारी दे दी गई है.


क्या है पूरा मामला?


महिला के पति प्रिंस कुमार ने किशनगंज रेल थाना में आवेदन दिया था. पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से 27 जुलाई की संध्या 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12524) से पत्नी के साथ दार्जिलिंग जा रहे थे. कोच बी-4 में सीट थी. 28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी पत्नी अपनी सीट से शौचालय के लिए गई थी. इसके बाद लापता हो गई थी. 


इसी साल 22 फरवरी को हुई थी शादी


प्रिंस कुमार कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) के रहने वाले हैं और मिठनपुर में बिजली विभाग में जेई के असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. इसी साल 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी से उनकी शादी हुई थी. विवाह के बाद व्यस्तता के कारण वह पत्नी के साथ बाहर नहीं जा सके थे. इसी दौरान दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना और फिर यह घटना हो गई.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur: आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार, पहले दिल्ली गए थे, फिर रामेश्वरम, बड़ा खुलासा