Kishanganj 47 Lakh Rupees Found: बिहार के किशनगंज में शुक्रवार (21 जून) की देर शाम कार की तलाशी के दौरान एक साथ 47 लाख रुपये मिले जिसे देखकर बिहार पुलिस भी चौंक उठी. किशनगंज के टाउन थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चेकपोस्ट के पास जांच कर रही थी. इसी दौरान एक कार से ये लाखों रुपये मिले. इसके बाद पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के रास्ते कुछ लोग बड़े पैमाने पर रुपये लेकर जाने वाले हैं. इसके बाद एसपी सागर कुमार ने टीम का गठन किया और जांच शुरू की गई. इसी दौरान बंगाल की तरफ से आ रही एक कार की जब तलाशी ली गई तो पुलिस को सफलता मिली और लाखों रुपये बरामद किए गए.
मालदा से सिलीगुड़ी जा रहे थे कार सवार
पुलिस ने रुपयों को जब्त करते हुए वाहन सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर चली गई. टाउन थाने में जब्त नोटों की गिनती की गई. पता चला कि ये लोग गाड़ी में रखकर कुल 47 लाख रुपये ले जा रहे थे. एसपी सागर कुमार ने बताया कि कुल 47 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. कार सवार मालदा से सिलीगुड़ी जा रहे थे. तीनों शख्स की पहचान मनोज सोमानी, चंदन यादव और संजय साहा के रूप में हुई है. तीनों ने खुद को बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी बताया है.
एसपी ने कहा कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रुपयों की गिनती की गई है. पूछताछ के क्रम में कार सवार लोगों ने कोई दस्तावेज नहीं दिया. डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स को इसकी सूचना दी गई है. वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि जब्त रुपया ब्लैक मनी लग रहा है. इस कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार, रंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, लाल कुमार झा गृहरक्षक, धन सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Arrah Murder: आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पहले झगड़ा हुआ... फिर गांव के ही शख्स ने मार डाला