Explained: सीमांचल के सरकारी स्कूलों में आखिर कब से जारी है शुक्रवार की छुट्टी वाला 'नियम'? यहां जानिए सबकुछ
Friday Holiday in Government School: इन इलाकों में आखिर कब से शुक्रवार को छुट्टी हो रही है और रविवार को पढ़ाई? पढ़िए एबीपी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट.
पटनाः सीमांचल के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को पढ़ाई को लेकर बवाल जारी है. बिहार में इस पर राजनीति भी शुरू है. बीजेपी कुछ कह रही तो जेडीयू का कुछ और कहना है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इस मुद्दे पर बवाल क्यों मचा है? क्या कोई सरकारी नियम लागू है? इन इलाकों में आखिर कब से शुक्रवार को छुट्टी हो रही है और रविवार को पढ़ाई? एबीपी न्यूज ग्राउंड पर हकीकत जानने के लिए किशनगंज पहुंची. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
दरअसल, बिहार के किशनगंज से अचानक यह खबर मीडिया में चलने लगी कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 37 सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को छुट्टी होती और रविवार को पढ़ाई होती है. खबर चलने के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी. ग्राउंड से जो बात सामने आई उसके अनुसार किशनगंज में मुस्लिमों की आबादी करीब 80 फीसद है. नियमों पर आबादी भारी पड़ रही है. रविवार की जगह शुक्रवार को सरकारी स्कूल बंद रहते हैं. जुमे की नमाज के कारण यहां शुक्रवार को स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया, लेकिन सवाल कि आखिर ये आदेश किसने दिया?
अधिकारियों के पास भी नहीं है जवाब
शुक्रवार को स्कूल बंद करने का नियम कब से लागू है इसकी जानकारी के लिए डीएम और स्थानीय लोगों से बात की गई. किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री का कहना है कि यह कई वर्षों से परंपरा चली आ रही है. डीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है. किसके निर्देश पर यह हो रहा है या फिर कोई विभागीय गाइडलाइन है. डीएम के इस जवाब से यह पता चल गया कि अधिकारियों के पास कहीं कोई सही जवाब अभी नहीं है. यानी शुक्रवार को स्कूलों को बंद करने का कोई सरकारी आदेश, अधिसूचना या दस्तावेज फिलहाल किसी के पास नहीं है.
बीते 50 साल से चलता आ रहा ऐसा
अब टीम उच्च मध्य विद्यालय गुलशनमीठा भी गई. यहां स्कूल बंद था. कक्षाओं में ताला लटका था. जुमे की नमाज के कारण शुक्रवार को यह स्कूल बंद रहता है. रविवार को यहां क्लास चलता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां मुसलमानों को आबादी अधिक है. जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. लोगों ने कहा कि हम लोगों ने लिखकर दिया था प्रशासन को कि शुक्रवार को बंद रखा जाए. इसका कहीं प्रमाण नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा 50 साल से या उससे अधिक समय से हो रहा है. यह कोई नई बात नहीं है.
बिहार में कैसे शुरू हुआ ये मुद्दा?
आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा से अभी यह मामला आया था कि शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है और रविवार को पढ़ाई होती है. बिहार में इसकी कैसे शुरुआत हुई इसका कहीं प्रमाण नहीं है. ये कहा जा रहा है कि झारखंड में ऐसी खबर के बाद पड़ोसी राज्य बिहार में भी मुस्लिम बहुल इलाकों में यह बात पता लगाने की कोशिश की जाने लगी होगी और खबर मीडिया में चल गई.
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री?
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि कुछ जगहों से सूचना आई है कि रविवार की जगह शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. वहां के जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा गया है कि स्कूलों में आखिर छुट्टी कब रहती है? किसके आदेश से छुट्टी रहती है? जब प्रतिवेदन आएगा तो उसकी समीक्षा करेंगे. जांच होगी.