बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस को लग सकता है झटका, पार्टी से जुड़े इस नेता ने किया बड़ा ऐलान
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि वो एआईएमआईएम में शामिल हो सकते हैं.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है और नेताओं का मन टिकट के लिए डोलने लगा है. किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक तौसीफ आलम (Tausif Alam) ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (30 जनवरी) को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर बहादुरगंज सीट से उन्हें टिकट नहीं देती तो भी वो चुनाव लड़ेंगे.
तौसीफ आलम बोले- पार्टी मायने नहीं रखता
तौसीफ आलम ने कहा कि बीजेपी या जेडीयू को छोड़ कर वो किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. तौसीफ आलम ने कहा कि पार्टी उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इस इलाके में कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा.
बहादुरगंज से चार बार विधायक रहे हैं तौसीफ आलम
गौरतलब हो को तौसीफ आलम बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हैं. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें एआईएमआईएम के प्रत्याशी अंजार नईमी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में अंजार नईमी आरजेडी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना कम
बता दें कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन है जिस कारण तौसीफ आलम को कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना कम है. यही वजह है कि तौसीफ आलम अभी से दूसरा ठिकाना तलाश रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने विधायक अंजार नईमी पर भी निशाना साधा और कहा कि वो एआईएमआईएम के टिकट से चुनाव जीते थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को आरजेडी के हाथों बेच दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस हमसे है न कि वो कांग्रेस पार्टी से हैं. पूर्व विधायक ने तौसीफ आलम ने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे और जनता जहां चाहेगी वो उस पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'अब बिहार में भी UCC लागू हो', BJP की मांग पर JDU ने साफ किया अपना स्टैंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
