'CO दुपट्टा ओढ़ती नहीं तो कैसे किसी ने खींच लिया', RJD विधायक सऊद आलम के बयान पर विवाद
Bihar Politics: सीओ गरिमा गीतिका ने मुखिया जैद अजीज पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज करवाया है. आरजेडी विधायक ने कहा कि सीओ दुपट्टा ओढती ही नहीं हैं.
RJD MLA Controversial Statement: किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से आरजेडी विधायक सऊद आलम का बयान सुर्खियों में है. बीजेपी को बयान के बहाने आरजेडी पर हमला करने का मौका मिल गया. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि दिघलबैंक प्रखंड की सीओ गरिमा गीतिका 'दुपट्टा नहीं ओढती हैं', ऐसे में उनका दुपट्टा कैसे किसी ने खींच लिया. उन्होंने कहा कि जब भी बैठक में शिरकत करने का मौका मिला, सीओ को बिना दुपट्टे के ही देखा है.
विधायक के बयान पर आसपास खड़े लोगों ने तालियां बजाई. बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि सऊद आलम का बयान आरजेडी की संस्कृति को उजागर करता है. बयान से पता चलता है कि आरजेडी में महिलाओं का सम्मान कितना होता होगा. उन्होंने कहा कि विधायक लाखों नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके विवादास्पद बयान से लोगों की भावना आहत हुई है. इसलिए विधायक को माफी मांगनी चाहिए.
'क्यों दुपट्टा ओढ़ कर आई थीं अंचलाधिकारी'
बता दें कि दिघलबैंक की सीओ गरिमा गीतिका ने तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज करवाया है. पत्रकारों के सवाल पर विधायक ने कहा था कि अंचलाधिकारी दुपट्टा नहीं ओढ़ती हैं. आखिर उस दिन क्यों जानबूझ कर दुपट्टा ओढ़ कर आई थीं.
आरजेडी विधायक सऊद आलम ने सफाई दी
विवाद बढ़ने के बाद आरजेडी विधायक सऊद आलम ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने दुपट्टा पर सवाल किया था. इसी दौरान बयान दिया गया. उन्होंने हिंदुस्तान की मां बहनों का सम्मान करने की बात कही. दिघलबैंक सीओ की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है. दूसरी तरफ आरजेडी विधायक के विवादास्पद बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. बीजेपी ने विधायक सऊद आलम के बयान की आड़ में आरजेडी को निशाने पर लिया है.
INDIA गठबंधन में शामिल होंगे RCP सिंह? एक बयान से बिहार में मची सियासी खलबली