Kishanganj Crime: लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी चढ़े भीड़ के हत्थे , लोगों ने कर दिया ये हाल
Robbery Case: किशनगंज के कोचाधामन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर ग्रामीणों ने तीन बदमाश को पकड़ लिया. इन तीनों में एक की पहचान हो गई है. वहीं, दो की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है.
![Kishanganj Crime: लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी चढ़े भीड़ के हत्थे , लोगों ने कर दिया ये हाल Kishanganj Crime criminals were beaten up by villagers for committing the robbery ann Kishanganj Crime: लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी चढ़े भीड़ के हत्थे , लोगों ने कर दिया ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/843f3bc393b843da542330a219e3dc741670247091512169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किशनगंज: जिले के कोचाधामन में एक बैंक के बाहर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. ग्रामीणों से अपराधियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा.
ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
मामला जिले के कोचाधामन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परवेज आलम नाम का एक व्यक्ति बैंक से रुपए निकासी कर निकल रहा था. इस दौरान अपराधी उसे लूट का शिकार बनाना चाह रहे थे, लेकिन तभी ग्रामीणों की नजर अपराधियों पर पड़ गई. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को दबोच लिया. ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इससे तीनों को काफी चोट आई है. वहीं, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.
तीन आरोपियों में हुई एक की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. लोगों की भीड़ से पुलिस ने लूट के तीनों आरोपियों को छुड़ाया. पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को छुड़ाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. तीनों आरोपियों में एक की पहचान हो गई है. एक आरोपी की पहचान राज सिंह पिता दिलीप सिंह रायगंज बंगाल के रूप में हुई है. वहीं, दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
'लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे'
इस मामले को लेकर कोचाधामन थाना के एसआई राजू कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. घटनास्थल पर लोगों ने बांधकर आरोपियों को रखा था. लोगों से मुक्त कराकर इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)