बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल
मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सिंघीमारी के पलसा घाट का है, जहां नई नवेली दुल्हन को गोद में उठाकर नदी पार कराना पड़ा. यहां नदी पर पुल बना होता तो शायद यह नौबत नहीं आती.
किशनगंजः बिहार के कई जिलों में बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं. कई जिलों में तो लोग अपने गांव को छोड़कर पलायन भी कर चुके हैं. वहीं, कई नदियां अभी भी उफान पर हैं. ऐसे में जहां भी देखें लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियां हैं. किशनगंज में नदी पार कराने के लिए एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को गोद में उठाया फिर उसे पानी पार कराया. इसका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुल बना होता तो नहीं आती यह नौबत
यह मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सिंघीमारी के पलसा घाट का है, जहां नई नवेली दुल्हन को गोद में उठाकर नदी पार कराना पड़ा. यहां नदी पर पुल बना होता तो शायद यह नौबत नहीं आती. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक दूल्हा नई नवेली दुल्हन को कंधे पर लेकर नदी पार कर रहा है.
बताया जाता है कि यह वीडियो रविवार को पलसा गांव से बारात लौटने का है. दूल्हा शिव कुमार सिंह बहादुरगंज प्रखंड की लोहागाड़ा पंचायत का रहने वाला है. शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड की सिंघिमारी पंचायत बारात लेकर गया था. शादी कर रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के सिंघिमारी घाट पर लौटते समय जब नाव से नई नवेली दुल्हन को गंदा पानी में नहीं उतारना पड़े इसलिए दूल्हे ने उसे गोद में उठा लिया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गया में 12 साल के बच्चे का अपहरण, Whatsapp पर मैसेज भेजकर मांगी गई फिरौती
गोपालगंज में फल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, एंबुलेंस में तोड़फोड़ और इमरजेंसी वार्ड में हंगामा