Kishanganj Murder: बिहार के किशनगंज में 2 इंच जमीन के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Kishanganj Murder News: पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद आलम का अपने बड़े भाई नसीम आलम से दो इंच जमीन को लेकर संपत्ति विवाद चल रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर नौशाद को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर गदी है.
किशनगंज. बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक शख्स ने संपत्ति विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमत पाड़ा में रविवार शाम को घटी. मृतक की पहचान 42 वर्षीय नसीम आलम (Naseem Alam) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद आलम का अपने बड़े भाई नसीम आलम से दो इंच जमीन को लेकर संपत्ति विवाद चल रहा था. दोनों के बीच इसी को लेकर रविवार की सुबह एक बार फिर से कहासुनी हो गई. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. लेकिन इसके बाद जब नौशाद शाम को घर लौटा, तो नसीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कोचाधामन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि अपराध करने के बाद नौशाद गांव से भाग गया. हमने मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नौशाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
इससे पहले एक महिला की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले जमीन विवाद को लेकर समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिवैसिगपुर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. यहां जमीन विवाद में 28 मार्च को एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपियों ने लोढ़ी से महिला के सिर पर वार कर दिया था, जिससे काफी खून निकल गया था. शोर मचाने आसपास के लोगों ने महिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.