किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के गुलशन भिट्ठा में रील्स बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई. वीडियो बनाने के चक्कर में अपने ही चचेरे भाई ने किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. वह घर में हथियार लहराते हुए घुसा और गोली मारकर निकल गया. मामला बुधवार का है. घटना के बाद से ही आरोपी भाई फरार है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और मामले की छानबीन कर रही.


घर में वीडियो बनाने के दौरान चचेरे भाई की हत्या


घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य लिली खातून के बेटे इम्तियाज देसी कट्टा लहराते हुए अपने चेहरे नाबालिग भाई फैयाज को खोजने उसके घर पहुंचा. उसके घर में घुसकर उसे गोली मारी और मौके से फरार हो गया. उधर, गोली लगने से घायल फैयाज दर्द से चीखने चिल्लाने लगा. आनन फानन में उसे इलाज के लिए किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.


मृतक के पिता ने कहा कि खेल खेल में गोली चली


घटना के बाद पुलिस को इस मामले की अप्रत्यक्ष रूप से जानकारी मिली. मामला घरेलू था इसलिए उसे मैनेज करने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि मृतक फैयाज के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में खेल खेल में गोली चलने की बात बताई गई है. मामला कुछ और लग रहा है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. आरोपी इम्तियाज अभी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इनपुट-अब्दुल करीम


यह भी पढ़ें- Murder in Love Affair: जमुई में पड़ोसी से महिला को इश्क करना पड़ा महंगा, प्रेमी के परिजनों को पता चला, मिली मौत की सजा