Kishanganj Train Fire: किशनगंज में रविवार को एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. तेघरिया रेल फाटक के निकट आग लगी. डीएमयू ट्रेन में लगी आग से अफरातफरी मच गई. यात्री ट्रेन से कूदने लगे जिससे मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. आग बुझाने की कोशिश में रेल कर्मी जुट गए. आग लगने की सूचना रेल कर्मी ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. बता दें कि यह ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी.
आग की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में मचा हड़कंप
किशनगंज में डीएमयू ट्रेन में आग लग गई. आग लगने से रेल यात्री परेशान हो गए. ट्रेन करीब दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज स्टेशन से खुली थी. शहर के तेघरिया रेल फाटक के निकट इस ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन में यात्री भरी हुई थी. इंजन के ऊपर धुआं उठता देखकर लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगा दिया. आग लगने की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को मिली मौके पर रेल कर्मी पहुंच कर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए.
इस रूट में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी तभी इंजन से धुआं उठता देख इसकी सूचना यात्रियों ने रेल अधिकारी को दी. हालांकि इस आगलगी की घटना में अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एसएसबी के जवान भी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. किशनगंज गौहाटी अप लाइन पर फिलहाल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रुक गया है. इससे इस रूट के पैसेंजरों की परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: गया को मिली 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम ने किया शुभारंभ, जानें रूट और डिटेल्स