Kishanganj News: पत्नी का नंबर आता था व्यस्त, पति को अवैध संबंध का हुआ शक, पंजाब में चाकू खरीद बिहार में रेता गला
Husband Murdered Wife: पति ने मेला घुमाने के बहाने पत्नी को मायके से बुलाया. इसके बाद सिंघिया गांव में उसकी हत्या कर दी. दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी.
किशनगंज: बिहार के किशनगंज में अवैध संबंध (Illicit Relationship) के शक में पति ने पत्नी की हत्या (Wife Murder) कर दी. पति रब्बानी आलम ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी निसरत जहान का चाकू से गला रेत दिया. मामला बुधवार का है. सिंघिया गांव में पति ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आत्मसमर्पण करते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
मेला घुमाने के बहाने फोन पर बुलाया और की हत्या
महिला के परिजनों के मुताबिक पति रब्बानी आलम और पत्नी निसरत जहान के बीच लगभग हर दिन आपसी विवाद होता था. इस वजह से निसरत अपने मायके में ही रहती थी. बुधवार को उसका पति रब्बानी आलम मेला घुमाने का बहाना करके उसे फोन पर बुलाया और अपने साथ ले गया. इसके बाद मायके से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर सिंघिया गांव में तेज धारदार चाकू से पत्नी का गला रेत दिया.
पत्नी पर किसी के साथ अवैध संबंध का था शक
पति रब्बानी पंजाब में मजदूरी करता था. प्रदेश में रहकर पति जब भी अपनी पत्नी से बात करने का कोशिश करता तो उसकी पत्नी का फ़ोन हमेशा व्यस्त आता. उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य से अवैध संबंध का शक हुआ. इसके बाद पंजाब से ही 250 रुपये में चाकू खरीदकर वो घर लौटा. उसी चाकू से अपनी पत्नी की हत्या की और खुद को पुलिस के हवाले करते हुए जुर्म कबूला.
पति ने खुद को किया पुलिस के हवाले
घटना की पुष्टि एसडीपीओ अनवर जावेद ने की है. उन्होंने कहा कि बहादुरगंज थाना अंतर्गत खास गांगी गांव के रहने वाला रब्बानी की शादी किशनगंज टाउन थाना अंतर्गत हालामाला गांव की रहनेवाली निसरत जहान से दो साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से दोनों के बीच घरेलु विवाद होता आ रहा था. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आपसी संबंधों को लेकर एक दूसरे पर संदेह था जिस वजह से पत्नी की हत्या की है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.
इनपुट- अब्दुल करीम