किशनगंज: 26 जुलाई को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कर्मी की सरेआम गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. घटना के संबंध में यह बात सामने आई है कि पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कराई है. देवर के प्यार में अपने पति को दिए सातों वचन को भूलकर उसने खुद ही हत्या के लिए सुपारी दी थी. एसआईटी गठन के बाद इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.


26 जुलाई की रात मेडिकल कॉलेज रोड में पप्पू प्लंबर जो मेडिकल कॉलेज में काम करता है वो घर लौट रहा था. रास्ते में उसे गोली मारी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और घायल पप्पू को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे पत्नी प्रीति कुमारी को सौंप दिया था. पत्नी के बयान पर मामला भी दर्ज हो गया था.


यह भी पढ़ें- Watch: सीवान के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लेट आने पर देखिए लोगों ने क्या किया, वायरल हो रहा VIDEO


जांच के लिए किया गया था एसआईटी का गठन


इधर, इस मामले को किशनगंज के एसपी ने गंभीरता से लिया और एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान पर इस मामले का खुलासा हो गया. एसपी ने मामले में कुल छह लोगों की संलिप्तता की बात कही है जिसमें पत्नी, देवर और एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.


पिस्टल और छह मोबाइल जब्त


हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और छह मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है. एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी का देवर से प्रेम प्रसंग था. इसको लेकर वो पति को रास्ते से हटाना चाहती थी. उसने सुपारी किलर के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: टेबल टेनिस पर हाथ आजमा रहे तेजस्वी यादव, यूजर्स बोले- एक तरफ राजश्री भाभी हैं क्या...