Kishanganj Pakistani Woman: किशनगंज में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला, अवैध दस्तावेज से पार कर रही थी बॉर्डर
Pakistani woman Caught at Indo-Nepal Border: महिला को किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर पकड़ा गया है. वह मूल रूप से पाकिस्तानी है, लेकिन अमेरिका की नागरिकता ली है. महिला पहले भी जेल जा चुकी है.
किशनगंज: बिहार के किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर (Galgalia Border) पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल (Pakistani Woman) की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बुधवार को महिला भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. बताया गया कि महिला पहले भी इस तरह से पकड़ी गई है. 11 महीने जेल में रह चुकी है.
बॉर्डर क्रॉस करने के दौरान पकड़ी गई महिला
महिला का नाम फरीदा मल्लिक है. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है. उसे फिलहाल किशनगंज महिला थाना रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूर्व में भी उतराखंड में एसएसबी ने इस महिला को पकड़ा था और वो 11 महीने भारत के जेल में थी. सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था. किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को भी सूचित किया है.
महिला मूल रूप से पाकिस्तानी
गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया है और कोलकाता में यूएस कांसुलेट जनरल को भी सूचित किया गया है. एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि अनुसंधान में यह पता चला है कि वह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की है, लेकिन उसने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर अमेरिका की नागरिकता ले ली है. यूएस के पासपोर्ट वीजा और डॉक्युमेंट से इंडिया में ट्रेवल करती है. वह नेपाल बेड़क ट्रेवल करती है.
पासपोर्ट अधिनियम का हो सकता केस
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उत्तराखंड में एसएसबी ने इसे गिरफ्तार किया था. वह 11 महीने जेल में रही थी और वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था. एसपी ने बताया कि एफएफआरओ को भी सूचित किया है. उन्होंने बताया कि अगर अवैध आव्रजन होगा तो पासपोर्ट अधिनियम में केस होगा.
इनपुट- अब्दुल करीम
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Lift Accident: भागलपुर में लिफ्ट टूटकर गिरी, सातवें मंजिल से चढ़ी थी महिला, दूसरे पर आकर अटकी, और...