Bihar News: बेतिया राज की जमीन पर सरकार उद्योग लगाने के साथ-साथ और मेडिकल हब खोलने की तैयारी में है. बेतिया राज की करीब 21 हजार करोड़ की संपत्ति अब बिहार सरकार के राजस्व पर्षद के हवाले है. इसके अलावा जिस जमीन पर अतिक्रमण है उसे मुक्त कराने के लिए चर्चित आईएएस और राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) ने मुहिम शुरू कर दी है. केके पाठक की ओर से लगातार लिए जा रहे एक्शन से हड़कंप मचा है.


मंगलवार (11 मार्च, 2025) को केके पाठक बेतिया पहुंचे. बेतिया राज की अतिक्रमित भूमि राजदेवड़ी और राजा के महल का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए. सरकार की योजना है कि हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप में बदला जाए. इस टाउनशिप में स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे. खेल मैदान भी विकसित किए जाएंगे. इन सुविधाओं से स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.


अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप


केके पाठक ने स्पष्ट किया कि बेतिया राज की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा नहीं किया जाएगा. इस जमीन को जल्द से जल्द खाली कराया जाएगा. फिर इसका उपयोग सरकारी योजनाओं के लिए किया जाएगा. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.


प्रशासन जल्द ही इस भूमि को खाली कराएगा. इसके बाद यहां नए विकास कार्य शुरू होंगे. इससे बेतिया और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी. निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.


खाली जमीनों पर ज्यादा फोकस


केके पाठक ने खाली जमीनों पर ज्यादा फोकस किया है. जो भी खाली जमीन है उसको अधिग्रहण करने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 50 एकड़ में जो प्लॉट है उसका पहले अधिग्रहण करना है. फिर 20 से 25 एकड़ वाली जमीन लेनी है. उन्होंने कहा कि बेतिया राज की जितनी जमीने हैं वहां सरकार की योजनाओं का काम किया जाना है. इससे पश्चिम चंपारण निश्चित रूप से विकसित हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार कांग्रेस में चुनाव से पहले मतभेद! बदले जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष? पढ़ें अंदर की खबर