Bihar Education Department: गोपालगंज में तालीमी मरकज और टोला सेवकों को डीईओ ने अल्टीमेटम दे दिया है. इस संबंध में बुधवार (01 मई) को पत्र जारी हो गया है. डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा है कि काम में शिथिलता बरतने वाले टोला सेवकों और तालीमी मरकज के मानदेय में कटौती की जाएगी. दरअसल, गोपालगंज में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बावजूद सरकारी स्कूलों में नामांकन की गति धीमी है. इसी को लेकर यह सख्त आदेश जारी हुआ है.


सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि काम में शिथिलता बरतने वाले टोला सेवकों और तालीमी मरकज के मानदेय कटौती का प्रस्ताव तत्काल भेजें नहीं तो बीईओ पर भी कार्रवाई की जाएगी. विभाग के इस आदेश से टोला सेवकों और तालीमी मरकज में हड़कंप मच गया है.


ठीक ढंग से काम नहीं करने की कही गई बात


जारी आदेश में डीईओ ने बताया है कि कमजोर और अभिवंचित वर्ग के बच्चों को विद्यालय लाने एवं नामांकन कराने के लिए ही टोला सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनकी ओर से बेहतर ढंग से काम नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर निदेशालय स्तर से क्षोभ प्रकट किया गया है. अब टोला सेवक नामांकन वृद्धि को लेकर कार्य करें और छात्रों के शत प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग काम कर रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सारे कामों पर खुद नजर रखते हैं. शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव ने बीते मंगलवार (30 अप्रैल) को ही पत्र जारी कर सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. बताया जाता है कि इनकी लापरवाही के कारण शिक्षकों का समय से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है.


यह भी पढ़ें- KK Pathak Big Action: बिहार के सभी डीईओ और डीपीओ के वेतन पर लगी रोक, ये एक गलती पड़ी भारी