पटना: विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर अलर्ट मोड में दिखने वाले शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) एक बार फिर एक्शन में दिख रहे हैं. इस बार केके पाठक ने शिक्षकों के साथ-साथ जांच अधिकारियों पर भी नकेल कसने की तैयारी की है. अब जांच अधिकारियों को सिर्फ रिपोर्ट ही नहीं शिक्षकों के साथ फोटोग्राफ भी भेजने होंगे. शुक्रवार को केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और कई निर्देश दिए.
निरीक्षण पदाधिकारियों को भी दिए निर्देश
केके पाठक निर्देश दिया है कि सभी निरीक्षण पदाधिकारी एवं कर्मी सुबह 8:30 बजे विद्यालय निरीक्षण हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें और सुबह 9:00 बजे विद्यालय में शिक्षकों के साथ फोटोग्राफ लेकर उसी वक्त ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति वाले स्कूलों में दोनों पाली में निरीक्षण किया जाए. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शाम 7:30 बजे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉल पर मीटिंग करें.
केके पाठक के निर्देश के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं और शुक्रवार को ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के जरिए आदेश का पालन करने का निर्देश दिए हैं.
शिक्षकों को समय पर मिलेगा वेतन
शिक्षकों पर सख्ती दिखाने के साथ-साथ शिक्षकों की समस्या का निदान के लिए भी केके पाठक तत्पर दिख रहे हैं. केके पाठक ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में नियमित तथा नियोजित शिक्षकों को महीने की पहली तारीख को वेतन भुगतान किया जाना चाहिए. महीने के अंत में वेतन भुगतान की संबंधित सभी आवश्यक तैयारी कर ली जाए और अगले महीने की पहली तारीख को हर हाल में सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाए. बता दें कि नियोजित शिक्षकों का वेतन सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिलता है जो लगभग 8 तारीख से 15 तारीख के बीच में मिलता है. अब केके पाठक ने शिक्षकों को वेतन के लिए भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Cabinet Expansion: शाहनवाज हुसैन और नितिन नवीन बनेंगे नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री? सामने आई ये बड़ी खबर