KK Pathak Department: जमुई के शिक्षा विभाग को 'BED' और 'BAD' में नहीं पता है अंतर, क्या है मामला? जानें
Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार जमुई में एक पत्र को लेकर चर्चा में आ गया है. जिससे विभाग को शर्मिंदगी उठाना पड़ रहा है.
KK Pathak Department: जमुई के शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अंग्रेजी शब्द को लेकर बड़ी गलती की गई है. BED और BAD के बीच अंतर नहीं समझ पाए और जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूली कार्य से अनुपस्थित एवं बैड परफॉर्मेंस के आधार पर शिक्षा सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश निर्गत कर दिया गया. बता दें कि शिक्षा विभाग कार्यालय से निर्गत आदेश पर दर्जनों गलतियां मिली. बाद में गलतियों पर पर्दा डालते हुए शुद्धि पत्र जमुई के शिक्षा विभाग ने जारी किया.
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों लेकर जारी पत्र
जमुई शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बेड और बैड शब्दों के बीच फर्क मालूम नहीं होने के कारण एक बार नहीं कई बार गलतियां को दोहराई गई हैं. जमुई शिक्षा विभाग के 'BED PERFORMANCE' करते पकड़े जाने के बाद डिपार्टमेंट अब एक्शन दिखा है. बता दें कि रोस्टर के अनुसार जमुई के सभी विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक तथा टोला सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं शिक्षा विभाग शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन नहीं किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है.
शिक्षा विभाग का पत्र वायरल
अंग्रेजी के सामान्य शब्दों की जानकारी के अभाव में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से ज्ञापन संख्या 3755 दिनांक 22 मई 2024 तारीख को कार्यालय से आदेश निर्गत किया गया. पत्र में जिसमें जिला अंतर्गत निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित और 'बेड परफॉर्मेंस' के आधार पर शिक्षा सेवकों के विरुद्ध निरीक्षण तिथि के वेतन की कटौती का निर्देश दिया गया, लेकिन उन शिक्षा अधिकारी का क्या? जिसके पास इस प्रकार की गलती का कोई कोई जवाब नहीं है. वहीं, जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र वायरल होने के बाद लोगों तरह-तरह की बातें बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Party: लोकसभा चुनाव के बीच जेडीयू को बड़ा झटका, बड़े कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा