KK Pathak: 'दस-दस मर्डर करवा दीजिएगा और फिर कहिएगा बारिश हो रही थी' जमुई में स्कूल के प्रिंसिपल पर भड़के केके पाठक
Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग में सुधार लाने के लिए दिन रात मुख्य सचिव केके पाठक मेहनत कर रहे हैं. वहीं, जमुई में स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल के जवाब से नाराज दिखे.
जमुई: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) का जमुई में सख्त तेवर देखने को मिला. विद्यालय निरीक्षण के बाद जब उन्होंने अनियमितता देखी तो प्रधानाध्यापक उनसे माफी मांगते दिखे. जिले में शुक्रवार को केके पाठक ने गिद्धौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रतनपुर, अखिलेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय रतनपुर, नवसृजित विद्यालय बानाडीह के अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलीगढ़ का औचक निरीक्षण किया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में निरीक्षण के दौरान केके पाठक भड़क गए. उनसे प्रधानाध्यापक ने कहा कि सर बारिश होने के कारण आज शिक्षकों की उपस्थिति भी नहीं हो सकी है और बच्चे भी कम आए हैं.
इस कारण बच्चों को एक ही कक्षा में पढ़ा रहे हैं. जिस पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कहा कि बारिश का बहाना बना रहे हैं, क्या करिएगा दस-दस मर्डर करवा दीजिएगा और फिर कहिएगा सर क्या करें, बारिश हो रही थी. वहीं, केके पाठक ने जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को एक्शन लेने का आदेश दिया.
प्रधानाध्यापक के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे केके पाठक
जिले के महुलीगढ़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अपर मुख्य शिक्षा सचिव ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्कूल की स्थिति के बारे में बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने गोल-मटोल जवाब दिया. कुछ देर के बाद जब वह शिक्षक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तब खुद ही विद्यालय प्रधानाध्यापक के आगे हाथ जोड़ लिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय में चार शिक्षक होने चाहिए थे. आज कितने शिक्षक उपस्थित हैं? इसके बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक ने भी उनके आगे हाथ जोड़ लिए. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य शिक्षा सचिव काफी सख्त तेवर में नजर आए और उन्होंने विद्यालय के शौचालय, रसोई घर, क्लास रूम सहित अन्य सभी कमरों का गहन निरीक्षण किया.
दिए कई निर्देश
जिले के रतनपुर मध्य विद्यालय में केके पाठक पहुंचने के साथ ही बच्चों के क्लास रूम पहुंचे. पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. विद्यालय में शौचालय, मध्यान भोजन, शिक्षक उपस्थिति पंजी को बारीकी से जांच की. विद्यालय प्रभारी को निर्देश देते हुए विद्यालय व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को अभिलंब सुधार करें. वहीं, अखिलेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय में विधि व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट दिखे. छात्र-छात्रा के स्कूल नहीं आने पर विद्यालय से नाम काटने का निर्देश दिए.
केके पाठक ने लगाई जमकर फटकार
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जमुई जिला के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान सबसे पहले वे गिद्धौर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने लगातार कई विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए महुलीगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और उनके बैठने का तौर-तरीका देखकर केके पाठक भड़क गए. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश तांती को जमकर फटकार लगा दी.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: केके पाठक टाइट लेकिन क्या बोल रहे प्रशांत किशोर? कहा- 'अधिकारी शिक्षकों को…'