Teacher Sleeping Video Viral: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) की ओर से विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं. 16 मई से स्कूल खुलने के बाद आदेश है कि 6 बजे से कक्षा का संचालन होगा. हालांकि शिक्षक पहुंच तो रहे हैं लेकिन कई जगहों से लापरवाही भी सामने आ रही है. मधुबनी के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक शिक्षक मोहन कुमार खर्राटे ले रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो बुधवार (22 मई) से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पिपरौन में शिक्षक मोहन कुमार 11:45 में ड्यूटी के समय में कुर्सी पर पंखा चलाकर सो रहे थे. वीडियो में सुना जा सकता है कि कई बार आवाज लगाने के बाद शिक्षक मोहन कुमार की नींद खुली.
लगातार होता है स्कूलों का निरीक्षण
हैरत की बात यह है कि शिक्षा विभाग की ओर से इतनी सख्ती के बावजूद इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है. बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की ओर से लगातार निरीक्षण भी किया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे शिक्षकों में कार्रवाई को लेकर कोई डर नहीं है?
इस संबंध में हरलाखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन पूरी घंटी बजने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं रिसीव नहीं किया. उनका पक्ष आने पर हम उसे भी रखेंगे.
क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी?
इस मामले पर मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई. उन्होंने स्वीकार किया कि मामला गंभीर है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: '200 सभा कर लें चाहे 400...', नीतीश कुमार की पार्टी ने बताया कितने पर 'OUT' होगी RJD