पटना: शिक्षा विभाग (Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) छुट्टी से लौटकर आने के बाद फिर से एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अब स्कूलों में छुट्टियों को लेकर उन्होंने सख्त निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी भी कीमत पर स्कूलों में छुट्टी नहीं करनी है. हालांकि इसके बीच ठंड और शीतलहर को देखते हुए नालंदा और पटना के डीएम ने छुट्टी का आदेश दे दिया जिसके बाद अब एक नए विवाद की स्थिति बनती दिख रही है. सोमवार (22 जनवरी) को शिक्षा विभाग की ओर से नया फरमान जारी किया गया है.
नए फरमान में क्या कहा गया है?
दरअसल इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद सिंह ने सोमवार को पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पटना के डीएम ने जिले के सारे स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है, लेकिन इससे पहले 20 जनवरी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र लिख कर कहा था कि किसी भी स्कूल को बंद करने से पहले शिक्षा विभाग से अनुमति ली जाए. यह पटना के जिलाधिकारी ने नहीं किया. ऐसे में अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले के सारे स्कूलों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पत्र मिलने के बाद पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सारे स्कूलों के हेडमास्टर से लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को पत्र भेजा है. उनसे कहा गया है कि वे सरकारी स्कूल को खुलवाएं. निर्देश दिया गया है कि तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए.
बता दें कि 20 जनवरी को ही केके पाठक ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर इससे संबंधित पत्र राज्य के सभी प्रमंडल आयुक्तों को भेजा था. साफ कहा था बात-बात पर विद्यालय को बंद रखने की परंपरा पर रोक लगनी चाहिए. अब दूसरी ओर सोमवार को जारी हुए नए आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के बीच विवाद न हो जाए. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिन जिलों में डीएम ने 23 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया था क्या वह खुलेंगे?
यह भी पढ़ें- Bihar Police News: बिहार में इस तारीख तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट