Bihar Education Department News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक (KK Pathak) का तबादला हो गया है लेकिन बवाल जारी है. रविवार (07 जुलाई) को मोतिहारी में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में एक बैठक की. इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी सांसद-विधायक मौजूद रहे.


बैठक में ढाका से बीजेपी के विधायक पवन कुमार जायसवाल ने आरोप लगाया कि सरकारी विद्यालय में व्यवस्था के सुधार के नाम पर पदाधिकारी और वेंडर ने मिलकर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया है. इससे संबंधित एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा गया. इस दौरान शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले की बात सुनकर मंत्री सुनील कुमार दंग रह गए. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने बैठक में सभी सांसद-विधायक को आश्वासन देते हुए कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही.


शिक्षा विभाग के घोटाले की जांच की मांग


पवन जायसवाल के साथ समीक्षा बैठक में शामिल सभी सांसद-विधायकों ने शिक्षा मंत्री से जिले में हुए शिक्षा विभाग के घोटाले की जांच की मांग करते हुए आवेदन दिया. कहा कि जिले भर के प्राइमरी, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक में बेंच-डेस्क, विद्यालय की मरम्मत, भवन निर्माण, चहारदीवारी, किचन सेट, खेलकूद सामग्री, जिम, सबमर्सिबल पंप के साथ स्कूलों में मतदान केंद्र के लिए भारी मात्रा में पैसा भेजा गया था. इसमें पदाधिकारियों और वेंडरों ने मिलकर करोड़ों की राशि का बंदरबाट किया है. इसकी जांच कराई जाए ताकि घोटाले का खुलासा हो सके.


इस बैठक में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के साथ गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, शिवहर सांसद लवली आनंद, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल, पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, जेडीयू के केसरिया से विधायक शालिनी मिश्रा, अरेराज विधायक सुनील मणि तिवारी, चिरैया विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर आदि शामिल हुए.


यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामले में मनोज झा ने किसे ठहराया जिम्मेदार? कहा- 'पूरी व्यवस्था में घपले की जड़...'