Bihar News: अपर सचिव के के पाठक ने मधुबनी में कई स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिया ये अपडेट
KK Pathak In Madhubani: के के पाठक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित जिले के सभी डीपीओ और कई अधिकारी साथ रहें. वहीं दिन भर शिक्षा विभाग और विभिन्न विद्यालय में अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा.
![Bihar News: अपर सचिव के के पाठक ने मधुबनी में कई स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिया ये अपडेट KK Pathak visited Madhubani and inspected many schools Said about employed teacher ann Bihar News: अपर सचिव के के पाठक ने मधुबनी में कई स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिया ये अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/42080830a7decfc09ae085450c6936721707575472991694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhubani News: शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक मधुबनी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. के के पाठक गुरुवार (8 फरवरी) शाम को ही मधुबनी पहुंच गए थे. गुरुवार को के के पाठक ने घोघरडीहा में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंच निरीक्षण किया था.
जबकि शुक्रवार (9 फरवरी) को उन्होंने जिले के कई विद्यालय का निरीक्षण किया. मधुबनी में उन्होंने नियोजित शिक्षकों से कहा की आप सक्षमता परीक्षा दीजिए, परीक्षा में 80 प्रतिशत नंबर लाने वाले नियोजित शिक्षक अपने गृह जिला में ही रहेंगे. साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक 50 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जल्द होगी शुरू होगी.
'बहाली की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू'
जिले स्कूलों के दौरे के क्रम में के के पाठक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित जिले के सभी डीपीओ और कई अधिकारी साथ रहें. वहीं दिन भर शिक्षा विभाग एवं विभिन्न विद्यालय में अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा. के के पाठक ने मीडिया को बताया की नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा दें, परीक्षा में 80 प्रतिशत नंबर लाने वाले नियोजित शिक्षक अपने गृह जिला में ही रहेंगे. साथ ही प्राथमिक विद्यालय के लिए 50 हजार, माध्यमिक विद्यालय के लिए 50 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
अपर सचिव ने विभिन्न विद्यालयों में किया निरछन
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने शुक्रवार को मधुबनी जिला मुख्यालय के शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर में राजकीय बुनियादी विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसके बाद वे भड़क गए और विद्यालय के HM और वरीय शिक्षक के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं जरैल एवं बेतौना में ग्रामीणों ने के के पाठक को रोक कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का शिकायत किया. के के पाठक ने मधवापुर के उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां विद्यालय की व्यवस्था देख बीईओ पर भड़क गए और उनके वेतन पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पहुंच रहे RJD विधायक, दो दिन यहीं रहेंगे MLAs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)