Famous Temples in Bihar: महाबोधि मंदिर से लेकर विराट रामायण मंदिर तक, जानिए बिहार के 10 सबसे खूबसूरत मंदिरों के बारे में
Famous temples in Bihar बिहार दो सबसे प्राचीन धर्मों बौद्ध और जैन धर्म का जन्मस्थान है. इसके अलावा बिहार में एक से बढ़कर एक प्राचीन और खूबसूरत मंदिर हैं.
बिहार एक समृद्ध धार्मिक विरासत और कई खूबसूरत मंदिरों का घर है. दुनिया के दो सबसे प्राचीन धर्मों बौद्ध धर्म और जैन धर्म का जन्मस्थान यहीं है. इसका इतिहास 600 ईसा पूर्व पुराना है. बिहार में दुनिया के कुछ सबसे प्राचीन मंदिर हैं. आज हम आपको ऐसे ही 10 सबसे खूबसूरत मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
महाबोधि मंदिर, बोधगया
बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह मंदिर निरंजना नदी के तट पर स्थित है. यूनेस्को ने साल 2002 में इस मंदिर को विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया. गौतम बुद्ध ने इसी स्थान पर ज्ञान प्राप्ति की थी. इसलिए बोधगया को आत्मज्ञान की भूमि भी कहा जाता है. हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं.
पटन देवी मंदिर पटना
बिहार की राजधानी पटना का मंदिर पटन देवी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं. पटन देवी को मां पटनेश्वरी भी कहा जाता है. इस मंदिर को भारत के 51 प्राचीन शक्ति पीठों में से एक माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु द्वारा काटी गई माता सती की दाहिनी जांघ यहीं पर आकर गिरी थी.
अशोकधाम मंदिर, लखीसराय
अशोकधाम मंदिर को इंद्रमनेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर बिहार के लखीसराय में स्थित है. महाशिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालु यहां भगवान शिव की पूजा करने आते हैं. लखीसराय जिले की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 7 अप्रैल साल 1977 में अशोक नाम के एक लड़के ने यहां जमीन के नीचे से विशालयकाय शिवलिंग की खोज की थी. 11 फरवरी साल 1973 में जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य ने यहां मंदिर परिसर का शिलान्यास किया गया. वर्तमान मंदिर का कायाकल्प श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तहत 15 नवंबर साल 2002 को हुआ था.
सीतामढ़ी का जानकी मंदिर
बिहार के सीतामढ़ी में स्थित जानकी मंदिर प्राचीन महत्ता और भव्यता के लिए जाना जाता है. राम नवमी और दूर्गा पूजा के वक्त यहां लाखों की संख्या में सद्धालु आते हैं. यह मंदिर माता सीता को समर्पित है. महाकाव्य रामायण के अनुसार यहां माता सीता की सेवा की गई थी.
जल मंदिर, पावापुरी
पावापुरी का जल मंदिर नालंदा जिले में स्थित है. यह स्थान जैन धर्म के लिए खास है. इसी स्थान पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी को निर्वाण प्राप्त हुआ था. यह मंदिर तालाब के बीच में बना हुआ है. मंदिर के अंदर भगवान महावीर के पैरों के निशान हैं. मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण महावीर स्वामी के बड़े भाई राजा नंदीवर्धन ने करवाया था.
मिथिला शक्ति पीठ, दरभंगा
बिहार के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक मिखिला शक्ति पीठ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी सती ने अपने पिता राजा दक्षिणेश्वर द्वारा आयोजित हवन में कूद कर जान दे दी थी. तब भगवान शिव देवी सती के शरीर लेकर पृथ्वी के चारों ओर भ्रमण करने लगे. यह देखकर भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से देवी सती के शरीर को 51 भागों में विभाजित कर दिया. उन्हीं 51 भागों में से एक बाया कंधा इसी स्थान पर गिरा था.
बाबा गरीब नाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में स्थित भगवान शिव का बाबा गरीबनाथ मंदिर, बिहार के प्राचीन मंदिरों में से एक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह मदिर तीन सौ साल पुराना है. पहले इस स्थान पर घना जंगल हुआ करता था. इस जंगल के बीच में सात पीपल के पेड़ थे. पेड़ों की कटाई के वक्त इनमें से रक्त जैसा लाल पदार्थ निकले लगा और एक अंदर से एक विशाल शिवलिंग मिला. जिसके बाद यहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना होने लगी.
सुमेरा सूर्य मंदिर, जहानाबाद
उड़िसा के अलावा बिहार में भी एक सूर्य मंदिर है. यह मंदिर जहानाबाद जिले के सुमेरा गांव में स्थित है. यह साल 2000 में बनकर तैयार हुआ था. छठ पूजा के समय हजारों भक्त यहां आते हैं.
विष्णुधाम मंदिर, सिवान
बिहार के सिवान में स्थित भगवान विष्णुधाम मंदिर खूबसूरत मंदिरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर एक बढ़ई को भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी जिसके बाद यहां मंदिर का निर्माण कराया गया. मंदिर का डिजाइन दक्षिण भारतीय वास्तुकला से प्रेरित है.
विराट रामायण मंदिर, पूर्वी चंपारण
बिहार के पूर्वी चंपारण के जानकीपुर में सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है. यह मंदिर कंबोडिया के अंकोटवाट मंदिर की तरह दिखेगा. मंदिर के अंदर 44 फीट ऊंचा शिवलिंग होगा. इसके अलावा 1008 छोटे शिवलिंग भी होंगे. विराट रामायण मंदिर का परिसर 168 एकड़ का होगा.
यह भी पढ़ें
Bareilly News: रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां, अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक