Bihar Mukhyamantri Kanya Uthan Scheme: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar School Education Board) ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 4,52,171 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिविजन से पास किया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट 83 फीसदी से ज्यादा रहा. सबसे खास बात ये है कि बिहार में इंटर की परीक्षा पास करने वाली छात्राएं राज्य सरकार के ओर से 40 हजार रुपये तक पाने की हकदार हैं.
क्या है योजना
बिहार सरकार राज्य में छात्राओं को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाती है. इसके लिए राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता भी देती है. सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है. बिहार सरकार द्वारा इंटर/12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार रूपए की आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसके लिए छात्राएं ई-कल्याण योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देशय है कि राज्य में लड़कियों का जीवन स्तर ऊंचा हो, मां-बाप पर उनकी पढ़ाई का बोझ न पड़े और उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित किया जा सके.
ये भी है योजना
हालांकि इसमें एक स्थिति और आती है. अगर बिहार में इंटर पास करने उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं अगर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक हैं तो उन्हें बिहार सरकार के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के ओर से 15 हजार रूपए दिए जाते हैं. ऐसे में इन छात्राओं को राज्य सरकार के ओर से कुल 40 हजार रूपए की आर्थिक एवं प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
ये भी पढ़ें-