पटना: बिहार में 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लगाए जाने की बात पर बिहार सरकार ने स्पष्टिकरण दिया है. बिहार सरकार ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. दरअसल राज्‍य सरकार के नाम से एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके अनुसार लॉकडाउन एक अगस्‍त से 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, सरकार ने स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है कि ऐसा कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है.


इससे पहले 14 जुलाई को बिहार सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था.





बता दें कि देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.


बिहार में अब तक 43,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है. 269 लोगों की मौत हुई है.